फास्ट चेक
बिजली चोरी पकड़ी जाने पर जान से मारने की धमकी देने का यह वीडियो पाकिस्तान का है
बूम पहले भी इस वायरल के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“यह देखो देश का मुस्लिम कितना डरा सहमा है ओर अल्पसंख्यक है बेचारा? मुफ़्ती अताउर्रहमान कह रहा है कि देश की बिजली चोरी करूँगा..कुंडा काटोगे तो जान से मार दूंगा.”
Fact
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो का संबंध भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है. जांच के दौरान हमें यह वीडियो कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में मिला. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह वीडियो दो साल पुराना है कराची शहर का है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कराची में कुंडा लगाकर बिजली चोरी करने वाले शहरी अताउर रहमान को ‘के-इलेक्ट्रिक’ कर्मचारी ने रंगे हाथों पकड़ा तो वह धमकी देने पर उतर आया और कहा कि मरूंगा या मारूंगा लेकिन कुंडा हटाने नहीं दूंगा. बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसे दिल्ली से जोड़कर शेयर किया गया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : यह देखो देश का मुस्लिम कितना डरा सहमा है ओर अल्पसंख्यक है बेचारा? मुफ़्ती अताउर्रहमान कह रहा है कि देश की बिजली चोरी करूँगा..कुंडा काटोगे तो जान से मार दूंगा.
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False