फास्ट चेक
यू.पी में युवक की पिटाई का पुराना वीडियो एम.पी के रीवा से जोड़कर हुआ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो का संबंध मध्यप्रदेश के रीवा से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से है.
Claim
"म.प्र. रीवा में "पंचायत सचिव" ने हिस्सा नहीं पहुंचाया तो भाजपा के जोशीले नेता जी ने धून दिया, पंचायत सचिव को उठक बैठक लगवाई और मुर्गा बनाकर रखा."
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. हमने अप्रैल 2022 में इस वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक किया था. तब यह वीडियो दलित कोण से काफ़ी वायरल हुआ था. वीडियो असल में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 13 मार्च की एक घटना का है. प्रतीक तिवारी नामक व्यक्ति ने पैसों के लेनदेन के एक मामले में जानकारी हासिल करने के लिए राजीव भारद्वाज नामक व्यक्ति की पिटाई की थी. हमने पाया कि इसी वीडियो को रीवा से जोड़कर शेयर किया गया है. स्पष्ट है कि वीडियो का संबंध मध्यप्रदेश के रीवा से न होकर यूपी के शाहजहांपुर से है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : म.प्र. रीवा में \"पंचायत सचिव\" ने हिस्सा नहीं पहुंचाया तो भाजपा के जोशीले नेता जी ने धून दिया, पंचायत सचिव को उठक बैठक लगवाई
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False