फास्ट चेक
नहीं, पाकिस्तानी संसद में 'मोदी-मोदी' के नहीं लगे नारे, दावा फ़र्ज़ी है
बूम ने पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया था, जब इसे कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स और सत्ताधारी नेताओं ने इसी दावे से शेयर किया था.
Claim
"पाकिस्तान के संसद भवन में जोर जोर से मोदी मोदी के नारे लग रहे थे इसलिए पाकिस्तान के स्पीकर ने संसद की करवाई को अनश्चितकाल के लिए भंग किया -- देखे वीडियो में"
FactCheck
बूम ने पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया था, जब इसे कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स और सत्ताधारी नेताओं ने शेयर किया था. तब, हमने पाया था कि पाकिस्तानी संसद में विपक्षी सांसद 'वोटिंग! वोटिंग!' का नारा लगा रहे थे, ताकि सरकार विरोधी प्रस्ताव पर मतदान किया जा सके. हमने पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही की फुटेज भी देखी. सांसद 'वोटिंग-वोटिंग' चिल्ला रहे थे ना कि 'मोदी मोदी'. वीडियो में नारे के बीच स्पीकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वोटिंग, सब कुछ होगा, सब कुछ होगा। सब्र रखिये." पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : पाकिस्तान के संसद भवन में जोर जोर से मोदी मोदी के नारे लग रहे थे
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False