बिरयानी में हिंदुओं के लिए नपुंसक बनाने की गोली मिलाने का ग़लत दावा वायरल
बूम ने पाया कि तस्वीर एडिटेड है और उसके साथ किया जा रहा दावा झूठा है.
Claim
"बिरयानी को मुस्लिमों और हिंदुओं के लिए अलग-अलग बर्तन में पकाया जाता है। हिंदुओं के लिए बिरयानी में टैबलेट मिलाई जाती है जो आपको नपुंसक बना सकता है। कोयंबटूर में रेहमान बिस्मिल्लाह के माशा अल्लाह नामक रेस्तरां को ऐसी बिरयानी बेचते हुए पकड़ा गया था। सावधान रहें! वे आप तक हर तरीके से पहुंचने की कोशिश कर रहे है। "
Fact
बूम ने पाया की ये मामला 2020 का है जो झूठा साबित हुआ था. कोयंबटूर पुलिस से इसे फ़ेक बताया था और इसे फैलाने वाले पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था. बूम 2020 में भी इन तस्वीरों का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि ये तस्वीरें भारत और श्रीलंका की अलग-अलग घटनाओं की हैं.वहीं तीसरी तस्वीर जिसमें पुलिसकर्मी प्रेस को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं बिजनौर पुलिस द्वारा 11 जुलाई 2019 को ट्वीट की गई थी. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.