फास्ट चेक
महबूबा मुफ्ती की सालों पुरानी तस्वीर को हालिया बताकर शेयर किया गया
महबूबा मुफ्ती को मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखाती तस्वीर हाल के दिनों की नहीं बल्कि साल 2016 की है.
Listen to this Article
Claim
"मोदी जी अब ये क्या करा दिए आप...महबूबा मुफ़्ती ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक."
FactCheck
बूम ने पाया कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती की यह वायरल तस्वीर हाल के दिनों की नहीं बल्कि साल 2016 की है. हमने पाया कि अख़बार कटिंग में तस्वीर के नीचे स्पष्ट शब्दों में महबूबा मुफ़्ती को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बताया गया है. जबकि वो जून 2018 तक ही मुख्यमंत्री के पद पर थीं. हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर जून 2016 की है जब तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने श्रीनगर के गांदरबल में खीर भवानी मंदिर में चल रहे वार्षिक मेले के दौरान कश्मीरी पंडितों के साथ पूजा की थी. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट पढ़ें
Claim : मोदी जी अब ये क्या करा दिए आप.महबूबा मुफ़्ती ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक.
Claimed By : Facebook, Twitter Users
Fact Check : False