McDonald's के नए विज्ञापन से वायरल तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि McDonald's ने अपने विज्ञापन में ऐसी किसी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया है. वायरल तस्वीर AI जेनरेटेड है.
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल (आर्काइव लिंक) है, जिसे शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि McDonald's ने अपने नए विज्ञापन में गाय के साथ बर्बरता दिखाई है. दावे में बताया गया है कि अमेरिकी कंपनी McDonald's ने गाय के सिर के मांस के साथ इस व्यापार का विज्ञापन किया है.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है. हमने एआई डिटेक्शन टूल Truemedia.org से वायरल तस्वीर की सत्यता जानने की कोशिश की,जहां इस तस्वीर के AI जेनरेटेड होने का अनुमान जताया गया. इसके अलावा हमने इससे जुड़े कुछ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें PETA की 11 दिसंबर 2023 की एक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में पेटा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'अगर McDonald's की मार्केटिंग सटीक होती.' पेटा ने इस तस्वीर का क्रेडिट आर्टिस्ट Itzhak Garbuz को दिया है. हम इस तस्वीर की पुष्टि के लिए Itzhak Garbuz के फेसबुक प्रोफाइल पर गए तो हमें 19 सितंबर 2023 को शेयर किया गया हिब्रु भाषा में एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि इस तस्वीर को AI की मदद से बनाया गया है. इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनसे एक यूजर ने इस तस्वीर को बनाने में इस्तेमाल किए गए टूल के बारे में पूछा तो रिप्लाई में उन्होंने टूल की भी जानकारी दी. यह तस्वीर इससे पहले 2023 में भी वायरल हो चुकी है. बूम ने उस समय भी इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट यहां नीचे पढ़ें.