McDonald's के नए लोगो के दावे से यह तस्वीर असल में AI जेनरेटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर McDonald's का नया लोगो नहीं है. इस तस्वीर को इत्ज़ाक गरबुज़ नाम के आर्टिस्ट ने AI की मदद से बनाया है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि McDonald's ने अपने नए लोगो में गाय के साथ बर्बरता दिखाई है.
(वायरल तस्वीर)
McDonald's अमेरिका बेस्ड फास्ट फूड चेन है, जिसके खाने को दुनिया भर के तमाम देशों में बहुत पसंद किया जाता है. ग़ौरतलब है सोशल मीडिया पर आजकल बॉयकॉट कल्चर तेजी से बढ़ा है. देखा जा सकता है कि कोई फूड कंपनी हो या मूवी इत्यादि हो, एक खास वर्ग अगर उस विचारधारा से सहमत नहीं होता तो उसको बहिष्कृत करने लगता है. इसी क्रम में यह तस्वीर भी शेयर की जा रही है.
भारत में दक्षिणपंथी यूजर इसे McDonald's का नया लोगो मानकर इसे गाय के अपमान से जोड़ रहे हैं, क्योंकि हिंदू संस्कृति में गाय को खाना पाप माना जाता है.
इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा,"अमेरिका में मैकडोनाल्ड का नया logo. सरकार की तो मजबूरी है इसको ना बंद करने की, क्योंकि नेता लोग तो रिश्वत खाते हैं. हिंदुओं की क्या मजबूरी है इस गाय का कत्ल करने वाली कंपनी का सामान खाने की."
इसी तस्वीर को फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ शेयर किया है. यहां, यहां, यहां देखें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी यूजर्स लगभग ऐसे ही दावों के साथ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां देखें.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि इस तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्जी है. McDonald's ने अपना लोगो नहीं बदला है. इस तस्वीर को इत्ज़ाक गरबुज़ नाम के आर्टिस्ट ने AI की मदद से बनाया है.
फैक्ट चेक
हमने सबसे पहले McDonald's के नए लोगो से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए पर हमें ऐसी कोई विश्वनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें McDonald's के लोगो बदलने या इस नए लोगो के बारे में जानकारी हो.
आगे हम McDonald's के विकिपीडिया पेज पर गए, वहां भी ऐसा कोई अपडेट नहीं था जिसमें इसके नए लोगो का जिक्र हो. वहां उसका मौजूदा लोगो मिला, जो 2014 में ही आखरी बार बदला गया था. इससे हमें अंदेशा हुआ कि ये तस्वीर फेक है और इसके साथ किया जा रहा दावा झूठा है.
आगे हम पड़ताल करते हुए X पर गए. वहां हमें McDonald's से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर 11 दिसंबर 2023 की पेटा द्वारा पोस्ट की गई यह तस्वीर मिली. पेटा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, "अगर McDonald's की मार्केटिंग सटीक होती." इस पोस्ट में पेटा ने आर्टिस्ट, 'इत्ज़ाक गरबुज़' का नाम भी मेंशन किया था.
पुष्टि के लिए हम इत्ज़ाक गरबुज़ के सोशल मीडिया हैंडल पर गए. फेसबुक पर 19 सितंबर 2023 को गरबुज़ ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए हिब्रू में लिखा था, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में इस समय सबसे शक्तिशाली टूल्स में से एक, ये न सिर्फ आपको टेक्स्ट के माध्यम से बल्कि एक लोगो जैसे आसान इमेज के माध्यम से भी इमेज क्रिएशन को इन्फ्लुएंस करता है. मुझसे जो इमेज बनाने को कहा गया उसके लिए मॉडल की जरूरत होती है, लेकिन लोगो की रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए. कई लोग अलग-अलग ब्रांड चुनते हैं और उसको आशावादी और इंस्पायरिंग तरीके ग्लोरिफाई करते हैं." (हिब्रू भाषा से अनुवाद)
इसके कमेंट सेक्शन को देखने पर हमें एक यूजर द्वारा इस तस्वीर को बनाने में इस्तेमाल किए गए टूल्स के बारे में पूछा गया, एक कमेंट मिला, जिसके रिप्लाई में गरबुज़ ने उन टूल्स की जानकारी भी दी थी.
इससे साफ है कि यह वायरल तस्वीर इत्ज़ाक गरबुज़ द्वारा AI की मदद से बनाई गई है. इसका McDonald's के लोगो से कोई संबंध नहीं है. McDonald's ने अपना लोगो नहीं बदला है.