इस वायरल तस्वीर में सोनिया गाँधी के पैर छूते दिख रहा शख़्स मनमोहन सिंह नही
वायरल पोस्ट में दावा किया गया है की मनमोहन सिंह ने सोनिया गाँधी के पैर छुए थे हालांकि तस्वीर में पगड़ी पहने दिख रहा शख़्स दरअसल एक कांग्रेस कार्यकर्ता है, ना की सिंह
We Support BJP India नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया एक पोस्ट ये दावा करता है की पूर्व-प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गाँधी के पैर छूते थे | पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गयी है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है: ये हाल था भारत के प्रधानमंत्री का |
यही तस्वीर पहले भी कई और पेजेज़ पर शेयर की गयी है जैसे की फ़िर एक बार मोदी सरकार, RSS, I Support Amit Shah | इस फ़ोटो में दिख रहा है की पगड़ी पहने हुए एक व्यक्ति कांग्रेस पार्टी की पूर्व सचिव सोनिया गाँधी के पैर छू रहें है और पीछे राहुल गाँधी हंस रहे हैं |
नीचे दिए गए फ़ोटो में एक शख़्स सोनिया गाँधी के पैर छूता नज़र आ रहा है | फ़ोटो की एडिटिंग करके उस पर लिखा गया है - सोनिया गाँधी उम्र 71 साल और वहीं नीचे लिखा गया है मनमोहन सिंह उम्र 85 साल | फ़ोटो में निचली तरफ लिखा है "यह थे हमारे पूर्व प्रधान मंत्री कम से कम इनकी उम्र का तो लिहाज़ कर लिया होता" इसके बाद राहुल गाँधी पर टिप्पणी करते हुए लिखा गया है की "ऊपर से पीछे खड़ा नालायक हंस रहा है" |
फ़ैक्ट चेक
जब बूम ने पता लगाया तो पाया की यह फ़ोटो 29 नवंबर 2011 को एक कार्यक्रम के दौरान ली गयी थी और फ़ेसबुक पर काफ़ी वक्त से गलत सन्दर्भ में वायरल हो रही है |
वास्तविक फोटो getty images द्वारा ली गयी है जो अमेरिका की एक प्रख़्यात फ़ोटोग्राफ़ी एजेंसी है| असल तस्वीर में पगड़ी पहने हुए शख़्स को एक प्रतिनिधि कह कर सम्बोद्धित किया गया है |