ममता बनर्जी का असली नाम मुमताज मासामा खातून नहीं है, फर्जी दावा वायरल
बूम को टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजू दत्ता ने बताया, "उनके स्कूल और कॉलेज सर्टिफिकेट सभी पर यही नाम है. ममता बनर्जी ब्राह्मण हैं और उनका गोत्र शांडिल्य है."
Claim
सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का असली नाम बताने के दावे से एक न्यूज पेपर कटिंग वायरल (आर्काइव लिंक) है. इसमें दावा किया जा रहा है कि उनका असली नाम मुमताज मासामा खातून है.
Fact
बूम ने पाया कि दावा फर्जी है. बूम इससे पहले भी अप्रैल 2024 में इस दावे का फैक्ट चेक कर चुका है. तब बूम ने टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजू दत्ता से भी संपर्क किया था. उन्होंने बूम को बताया था, "उनके स्कूल सर्टिफिकेट, उनके कॉलेज सर्टिफिकेट सभी पर यही नाम है. ममता बनर्जी ब्राह्मण हैं और उनका गोत्र शांडिल्य है."
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भी ममता बनर्जी का जन्म कोलकाता में एक बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. बूम ने चुनाव आयोग की वेबसाइट से 2021 बंगाल विधानसभा चुनाव के समय ममता बनर्जी द्वारा दिए गए हलफनामे की कॉपी भी देखी. सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में अपने एक फैसले में कहा कि हलफनामे में प्रत्याशी अगर गलत जानकारी देता है तो चुनाव रद्द कराया जा सकता है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट -