फास्ट चेक
मध्यप्रदेश में साधु के बाल काटे जाने की पुरानी घटना सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो क़रीब एक साल पुराना है और साधु के बाल काटने वाले आरोपी शख्स का नाम प्रवीन गौर है.
Claim
"जटाधारी साधु की जटायें काटना ये कहाँ का सेक्युलरिज़म है? हमारी आस्थापर हर रोज प्रहार होता है इसलिये हम हिंदूराष्ट्र की माँग करते है"
Fact
बूम मई 2022 में भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब जांच में मिली न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना स्थित पटाजन कस्बे की थी. इलाक़े में होटल चलाने वाले रामदास गौर नाम के एक व्यक्ति के बेटे प्रवीण गौर ने वहां भिक्षा मांग रहे एक साधु से भविष्यवाणी करने को कहा था. भविष्यवाणी बताने को लेकर ही प्रवीण गौर ने साधु की पिटाई कर दी थी और बाल काट डाले थे. जांच में हमने स्थानीय पुलिस अधिकारी से भी संपर्क किया था तो उन्होंने बताया था कि साधु से मारपीट करने वाले और बाल काटने वाले व्यक्ति का संबंध हिंदू धर्म से है.
Claim : गैर हिंदू युवक ने जटाधारी साधु की जटाएं काट डाली
Claimed By : Twitter users
Fact Check : False