क्या केरल में मुस्लिम दंपति ने अपनी बेटी की शादी हिन्दू लड़के से की है?
बूम पहले भी वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.
Claim
“स्वागत नहीं करेंगे ?? केरल में मुस्लिम माता पिता ने अपनी बेटी की शादी एक #सनातनी लड़के से की... हिंदू धर्म में बेटी सुरक्षित रहेगी और तीन तलाक,हलाला, मुताह,जैसे रिवाजो से बचेगी. जय श्री राम.”
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया था कि केरल के कासरगोड के मेलपराम्बा में मुस्लिम दंपति ने गोद ली हुई हिन्दू बेटी की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हिन्दू युवक से की थी. राजेश्वरी नाम की लड़की के माता-पिता बचपन में ही चल बसे थे. अब्दुल्ला अब्दुरहीमन ने जब राजेश्वरी को गोद लिया था, तब वह दस साल की थी. चूंकि राजेश्वरी के पति विष्णु के परिवार ने मांग की थी कि शादी एक मंदिर में की जाए, इसलिए परिवार ने 'कान्हांगट में मनोट्टु मंदिर' चुना था. राजेश्वरी 16 फ़रवरी को मंदिर में विष्णु प्रसाद के साथ दोनों हिंदू और मुस्लिम समुदायों के परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधी थी.