हरियाणा का पुराना वीडियो जोधपुर का बताकर सांप्रदायिक दावे वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो मई 2022 में हरियाणा के यमुनानगर ज़िले में आपसी रंजिश में हुई मारपीट का है. राजस्थान के जोधपुर से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
Claim
अशोक गहलोत ने आज जोधपुर का इंटरनेट इसलिए बंद करवा दिया था क्योंकि एक दुकानदार को हिन्दू होने की सजा जिहादी दे रहे हैं।इस वीडियो को आप सभी जरूर देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा फ़र्ज़ी है. यह वीडियो हरियाणा के यमुनानगर ज़िले में आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट का है. बूम इससे पहले इस वीडियो को मई 2022 में भी फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त यह बांग्लादेश में हिन्दू नेता की पिटाई के दावे से वायरल था. तात्कालिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हरियाणा के यमुनानगर ज़िले में 1 मई 2022 की सुबह साढौरा थाना अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर निवासी कमलजीत के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट की वजह रुपये का लेनदेन बताया गया था. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर यमुनानगर जिले के ही कनीपला निवासी रिकी और उसके कुछ साथियों को इस मामले में आरोपी बनाया गया था. बूम ने यमुनानगर पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने बताया था कि इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें