फास्ट चेक
ये तस्वीर आज़ाद भारत की पहली इफ़्तार पार्टी की नहीं है
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल तस्वीर सी. राजगोपालाचारी के भारत के गवर्नर जनरल बनने के उपलक्ष्य में आयोजित भोज की है.
Claim
स्वतंत्र भारत का पहला तुष्टीकरण...❗ 1947 में जवाहर लाल नेहरू ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम को इफ्तार पार्टी दी थी...
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.यह तस्वीर पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को दिए गए भारत की पहली इफ्तार पार्टी की नहीं है. बूम इससे पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. जून 1948 में सी. राजगोपालाचारी के गवर्नर जनरल ऑफ़ इंडिया नियुक्त होने पर तात्कालीन उप-प्रधानमंत्री वल्लभभाई पटेल की मेजबानी में भोज आयोजित किया गया था जिसमें पंडित नेहरू, बाबासाहेब आंबेडकर सहित अन्य लोग भी शामिल हुए थे. सी. राजगोपालाचारी स्वतंत्र भारत के पहले और आखिरी गवर्नर जनरल बने और 26 जनवरी 1950 तक वह इस पद पर रहे. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें
Claim : यह तस्वीर पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को दिए गए भारत की पहली इफ्तार पार्टी की है
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : False