कराची में तिरंगे के अपमान का पुराना वीडियो केरल से जोड़कर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडयो केरल का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची शहर का है.
Claim
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर तिरंगे का चित्र बना है और उसके ऊपर से वाहन गुजर रहे हैं. भारतीय राज्य केरल में भारतीय झंडा तिरंगा का अपमान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इन देशद्रोहियों को सजा दिलाने के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा से शेयर करने की अपील की जा रही हैं.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. केरल से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है, यह वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का है. बूम इससे पहले जून 2022 में भी इसका फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त यह वीडियो तमिलनाडु में तिरंगे के अपमान के दावे से वायरल था. यूट्यूब पर 06 जून 2022 को मौजूद एक वीडियो में इसे पाकिस्तान का बताया गया था. वीडियो में पाकिस्तान का झंडा भी देखा जा सकता है. इससे मदद लेते हुए हमने वायरल वीडियो में नज़र आ रही 'सनम बुटीक' दुकान और अन्य इमारतों को पाकिस्तान के सन्दर्भ में गूगल मैप पर ट्रेस किया. रिजल्ट में पाकिस्तान के कराची शहर की एक गली में वायरल वीडियो में दिखने वाली 'सनम बुटीक' दुकान और अन्य इमारतें के समान दृश्य नज़र आये. इसके बाद हमने तुलना की तो हूबहू वही दुकानें और इमारतें निकली जो वायरल वीडियो में देखीं जा सकती है. हालांकि, यह वीडियो कब शूट की गई है, बूम इसकी पुष्टि नहीं करता है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें