क्या रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद लिया क्रिकेट से संन्यास?
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले का है और उन्होंने संन्यास लेने की कोई घोषणा नहीं की है.
Claim
"रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में हार के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की"
FactCheck
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई खिलाड़ियों के संन्यास लेने के दावे वायरल हुए थे. हमने इन दावों की जांच के दौरान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का वह बयान कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला था, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर आश्विन सहित भुवनेश्वर कुमार के भविष्य को लेकर जवाब दिया था. राहुल द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा था “अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, इस बारे में बात करने या सोचने का सही समय नहीं है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे और अगले विश्व कप की तैयारी करने की कोशिश करेंगे, हमारे पास पर्याप्त समय, पर्याप्त मैच होंगे”. हमने इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगाली लेकिन किसी भी खिलाड़ी के संन्यास लेने की बात को लेकर कहीं कोई रिपोर्ट नहीं मिली. हमने जांच के दौरान वायरल हो रहे रोहित शर्मा का यह वीडियो भी देखा तो पाया कि उन्होंने यह प्रेस कांफ्रेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले किया था और इस दौरान उन्होंने संन्यास लेने की कोई घोषणा नहीं की थी. हमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इससे जुड़ी कोई टिप्पणी नहीं मिली. ऐसे ही विराट कोहली का भी एक पुराना वीडियो इन्हीं दावों के साथ वायरल हुआ था कि उन्होंने भी संन्यास की घोषणा कर दी है. लेकिन बूम ने अपनी जांच में उन दावों को फ़र्ज़ी पाया था.