फास्ट चेक
प्लेकार्ड पकड़े इस मुस्लिम महिला की तस्वीर का सच क्या है?
बूम ने पाया कि ये तस्वीर एडिटिड है और इससे पहले भी कई बार वायरल हुई है
Claim
"MODI को अपना घर भरना होता तो वह 13 साल गुजरात का CM रह कर भर लेता।उसे कुर्सी से नहीं सिर्फ अपने देश से प्रेम है 100% सत्य"
FactCheck
बूम ने पाया कि प्लेकार्ड को एडिट किया गया है. वास्तविक तौर पर इस महिला के हाथ में प्लेकार्ड पर लिखा है: "I'm a muslim but I'm not Arab" (मैं एक मुसलमान हूँ पर अरब नहीं). वास्तविक फ़ोटो में नीचे की ओर "Don't Stereotype Me - UMW ISA Campaign" भी लिखा हुआ है. बूम ने रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि तस्वीर 2012 में ली गयी थी. फ़ोटो एक भेदभाव विरोधी कैंपेन: One Against stereotype के दौरान ली गयी थी. इसे Mary Washington University, Virginia, में आयोजित किया गया था. बूम ने पहले भी इस तस्वीर के साथ एक अन्य फ़र्ज़ी दावे को ख़ारिज किया है. नीचे पूरा लेख पढ़ें.
Claim : \"MODI को अपना घर भरना होता तो वह 13 साल गुजरात का CM रह कर भर लेता।उसे कुर्सी से नहीं सिर्फ अपने देश से प्रेम है 100% सत्य\"
Claimed By : Social media users
Fact Check : False