फास्ट चेक
ज्ञानवापी मामले से जोड़कर वायरल हो रहा करीब तीन साल पुराना वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2019 से ही यूट्यूब पर मौजूद है.
Claim
"सत्य ही शिव है, शिव ही सत्य है आज की तिथि इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी" 12 सितम्बर 2022 ज्ञानवापी मंदिर
Fact
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है, तब भी इस वीडियो को ज्ञानवापी मुद्दे से जोड़कर शेयर किया जा रहा था. हमने इस वीडियो की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च और कीवर्ड का सहारा लिया था. यह पाया कि वायरल वीडियो 2019 से ही यूट्यूब पर मौजूद है और इसका मौजूदा ज्ञानवापी मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि अपनी जांच के दौरान हम यह पता नहीं लगा पाए थे कि वीडियो वास्तव में कब का और किस जगह का है. बता दें कि सोमवार को वाराणसी की ज़िला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में माँ श्रृंगार गौरी की पूजा की मांग को लेकर दायर की गई याचिका को सुनवाई योग्य माना है. इसपर 22 सितंबर को सुनवाई होगी.
Claim : मंजीरे और ढ़ोल की ताल पर नाचते लोगों का यह वीडियो हाल का है और ज्ञानवापी मुद्दे से संबंधित है.
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False