ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से फिर हुआ वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो साल 2015 का है, जब दिल्ली के गोकुलपुरी में कुछ लोगों ने चालान काटने को लेकर दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी थी.
Claim
सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का एक वीडियो हालिया बताकर सांप्रदायिक दावे से वायरल है. इसके साथ दावा किया गया कि चालान काटने की वजह से कुछ मुस्लिमों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी.
FactCheck
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह घटना साल 2015 की है, जिसे हाल के दिनों में दोबारा भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. एनडीटीवी और आजतक की जुलाई 2015 की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में चालान काटने की वजह से दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गई. दरअसल पुलिस ने ट्रिपलिंग करने और हेलमेट न पहनने के लिए तीन युवकों का चालान काटा था और जुर्माना लगया था. इसी को लेकर उनके बीच झड़प हो गई, जिसके बाद युवकों ने भीड़ के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इनमें से दो सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया, तीसरा नाबालिग था. इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो के विजुअल्स देखे जा सकते हैं. यह वीडियो इसी सामान दावे से जनवरी 2020 और मार्च 2024 में भी वायरल था और बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.