नहीं, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी की तारीफ में ये बयान नहीं दिया
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी ने 2021 में बूम से बात करते हुए स्पष्ट किया था कि यह बयान पूरी तरह से फ़र्ज़ी है.
Claim
“देश की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने कहा कि भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से हूँ, लेकिन मैं आज भारत देश क़ी समाज सेविका के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहती हूँ कि नरेंद्र मोदी ही ऐसे एक इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमे वो निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियो को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं... मैंने कभी भी पीएम मोदी जैसा नेता नहीं देखा.”
Fact
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा पीएम मोदी की तारीफ़ करने के दावे से वायरल हो रहा कथित बयान पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. बूम ने पहले भी इस वायरल दावे को ख़ारिज किया है. इस कथित बयान की सच्चाई जानने के लिए हमने मीडिया रिपोर्ट्स खंगालीं, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के इस बयान को कवर किया गया हो. इसके बाद, हमने प्रतिभा पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने इस दावे को झूठा और प्रोपगंडा क़रार दिया था. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीच क्लिक करें.