फास्ट चेक
ईवीएम हैकिंग को लेकर पूर्व चुनाव आयुक्त के नाम से वायरल यह बयान फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी इस वायरल अख़बार कटिंग में किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
"गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव बीजेपी ने ईवीएम हेकिंग से जीता है - टी. एस. कृष्णमू्र्ती, पूर्व चुनाव आयुक्त"
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति के नाम से वायरल हो रहा बयान ग़लत है. पूर्व चुनाव आयुक्त ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में ईवीएम हैक करके बीजेपी के चुनाव जीतने का बयान नहीं दिया. बूम पहले भी वायरल अख़बार कटिंग में किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, बूम ने पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने अख़बार के इस दावे को बेबुनियाद बताते हुए इसका खंडन किया था. इस मामले पर उन्होंने चुनाव आयोग में अख़बार के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव बीजेपी ने ईवीएम हेकिंग से जीता है - टी. एस. कृष्णमू्र्ती
Claimed By : Facebook, Twitter Users
Fact Check : False