फास्ट चेक
पाकिस्तान में एक औरत पर हुए हमले का वीडियो फिर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
वायरल वीडियो में दावा किया गया है की पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं | बूम ने पाया की क्लिप में दिख रही औरत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक मुस्लिम महिला है
Claim
पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है
Fact
जैसा की दावा किया गया है, इस वीडियो में दिख रही घटना पाकिस्तान में ही घटित हुई है पर ये लड़की हिंदू नहीं है बल्कि एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की हैं | यह लड़की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शाहपुर भंगुक की निवासी है तथा इसका नाम अमरत शहज़ादी है । इस घटना में तीन वकीलों ने ( जिसमें यासिर खान, वसीम लतीफ और आसिफ सुल्तान ) मोहम्मद सुलेमान ज़ात अंसारी की बेटी अमरत शहज़ादी को अदालत परिसर में घसीटा और उस पर और उसके चचेरे भाई अब्दुल कय्यूम पर हमला किया। ये वीडियो पहले भी 1 दिसंबर 2019 को पोस्ट किया गया था। बूम ने तब भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया था |
Claim : वीडियो दावा करता है की पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं
Claimed By : Social media
Fact Check : False