पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के हवाले से किया गया वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेक है
बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट मनमोहन सिंह के नाम पर बनाए गए एक फ़र्जी ट्विटर हैंडल से किया गया है.
Claim
सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हवाले से किए गए दो ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है, इसके साथ दावा जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि 'बड़े-बड़े फैसले मैं भी कर सकता था लेकिन कांग्रेस मुझे अपनी इच्छा से फैसले नहीं लेने देती थी. नरेंद्र मोदी से खुद से फैसले लेते हैं इसलिए देश तरक्की कर रहा है.' एक दूसरे ट्वीट के साथ दावा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोलते हुए लिखा कि उनके जैसा प्रधानमंत्री पूरे विश्व में दुबारा कोई पैदा नहीं होगा.
FactCheck
बूम ने इस वायरल ट्वीट को अपनी जांच में फेक पाया है. दरअसल लगभग इसी दावे से सितंबर, 2021 में भी यह ट्वीट वायरल था, बूम ने तब भी इसपर फैक्ट चेक किया था. वर्तमान में वायरल ट्वीट की सच्चाई जानने के लिए हमने स्क्रीनशॉट में मेंशन एक्स हैंडल @Manmohan_5 को सर्च किया पर हमें इस नाम का कोई हैंडल नहीं मिला. इससे पहले भी फैक्ट चेक के दौरान यह हैंडल नहीं मिला था. हालांकि उस समय हमें इस हैंडल पर कुछ यूजर्स द्वारा दिए गए रिप्लाई मिले थे पर हमने जब उसपर क्लिक किया तो मनमोहन सिंह के नाम पर बनाया गया वायरल एक्स हैंडल अस्तित्व में नहीं था. इस पड़ताल के दौरान हमने पाया कि पूर्व प्रधानमंत्री एक्स पर हैं ही नहीं. इससे स्पष्ट है कि मनमोहन सिंह ने कांग्रेस या पीएम मोदी के संबंध में ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है, उनके नाम से फ़र्जी एक्स हैंडल बनाकर ये ट्वीट्स किए गए थे. इसपर पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.