फास्ट चेक
नहीं, यह फ़्रांस की संसद में क़ुरान पर चर्चा नहीं है
बूम ने इस दावे को पहले भी खारिज किया था | तब यह दावा एक वीडियो क्लिप के साथ वायरल था |
Claim
"कुरान को हाथ में उठाया और फ्रांस के सांसद ने संसद में कहा "ये है आतंकवाद की असल जड़""
Fact
वायरल तस्वीर के साथ दावा फ़र्ज़ी है | दरअसल दक्षिमपंती पार्टी 'व्लाम्स बेलांग' के नेता और बेल्जियम के सांसद फ़िलिप डेविन्टर ने क़ुरान को 'सारे पापों की जड़ और क़त्ल करने की छूट देने वाली किताब' कहा था | यह वाकया 22 जनवरी 2015 को बेल्जियम की संसद में हुआ था जो ब्रुसेल्स में स्थित है | रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 'इस्लामॉफ़ोबिक' करार दिया गया था | यह दावे फ़्रांस के नाम पर तब वायरल हुए थे जब हाल ही में एक उग्र इस्लामिक शख्स ने फ़्रांसिसी शिक्षक सैमुएल पैटी का सर कलम कर दिया था | इस घटना से पूरी दुनिया सकते में थी | वायरल दावे को बूम ने पहले भी ख़ारिज़ किया था, पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें |
Claim : फ़्रांस की संसद में क़ुरान को आतंकवाद की जड़ बताया गया |
Claimed By : Social media
Fact Check : False