फास्ट चेक
क्या तस्वीर में निर्मला सीतारमण के साथ दिख रही ऑफ़िसर उनकी बेटी हैं?
तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल दावा कहता है 'रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण एयरफ़ोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ...'
Claim
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण एयरफ़ोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ...पहली रक्षामंत्री जिसकी संतान देश के रक्षा में तैनात है
Fact
बूम ने पहले भी इस दावे को खारिज किया है. हमने पता लगाया था कि निर्मला सीतारमण की बेटी का नाम वांगमयी पराकाला है और वो भारतीय वायुसेना में नहीं हैं. वायरल तस्वीर नवंबर 2018 से है और इसपर रिवर्स इमेज सर्च कर हमने पता लगाया था कि सीतारमण के पास खड़ी अधिकारी निकिता वीरैया हैं. वीरैया के फ़ेसबुक अकाउंट से पुष्टि होती है कि वो भारतीय सशस्त्र बलों के साथ काम करती है. बूम ने तब वीरैया से भी संपर्क करके पुष्टि की थी कि तस्वीर में सीतारमण के साथ वो ही हैं. उस वक़्त निर्मला सीतारमण भारत की रक्षा मंत्री थी.
Claim : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एयर फ़ोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : False