फास्ट चेक
क्या दुबई की मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं ने गाया राम भजन? फ़ैक्ट चेक
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो दुबई का नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में साल 2012 में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान का है.
Claim
"दुबई में मुस्लिम महिलाएं मस्जिदों में राम भजन करने के लिए एक नई पहल करती हैं और उनके शेख पति ताली बजाकर ताली बजाकर उनका साथ देते हैं, अगर भारत में होता तो इस्लाम खतरे में पड़ जाता"
FactCheck
बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो दुबई का नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के पुट्टपर्थी कस्बे का है. जहां सत्य साईं के प्रशांत निलयम आश्रम में 10 जुलाई 2012 को सर्वधर्म स्वरूप साईं कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में अरब देशों से आए महिलाओं और पुरुषों ने यह भजन गाया था. कार्यक्रम में बहरीन, कुवैत, ओमान, क़तर सहित कई अन्य खाड़ी देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था.
Claim : 'दुबई की मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं ने गाया भजन और उनके शेख पतियों ने दिया साथ'
Claimed By : Facebook users
Fact Check : False