पीएम मोदी के साथ भगवा कपड़े पहने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की एडिटेड तस्वीर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. वास्तविक तस्वीर क़रीब चार साल पहले 2019 में पीएम मोदी के यूएई दौरे के दौरान की है.
Claim
सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन ज़ायद अल नहयान की एक एडिटेड तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर में क्राउन प्रिंस को भगवा कपड़ा पहने हुए देखा जा सकता है. यूज़र्स तस्वीर को वास्तविक मानते हुए इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि पीएम मोदी भले टोपी नहीं पहनते हों, लेकिन शेखों को भी भगवा पहना देते हैं.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. वास्तविक तस्वीर क़रीब चार साल पहले 2019 में पीएम मोदी के यूएई दौरे के दौरान की है. तब पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Highest Civilian Award) से नवाज़ा गया था. मूल तस्वीर यूएई एंबेसी और मोहम्मद बिन ज़ायद अल नहयान के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 24 अगस्त 2019 को शेयर की गई थी. अरेबियन बिज़नेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ ज़ायद' से सम्मानित किया है, जिसे अप्रैल 2019 में दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में उनके विशिष्ट नेतृत्व की मान्यता में प्रदान किया गया था. वॉयस ऑफ अमेरिका के यूट्यूब चैनल पर 24 अगस्त 2019 को अपलोड किये गए वीडियो में पीएम मोदी को क्राउन प्रिंस से 'ऑर्डर ऑफ ज़ायद' पुरस्कार लेते हुए देखा जा सकता है. बूम इससे पहले भी इस वायरल तस्वीर का सितंबर 2021 में फैक्ट चेक कर चुका है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें.