फास्ट चेक
कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमिटी का एडिटेड पोस्टर ग़लत दावे संग वायरल
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है जबकि असली पोस्टर 2019 की कॉंग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक का है.
Claim
लिखना था core group meeting गलती से कभी कभी सही लिख गया chor group meeting
Fact
सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की मीटिंग की एक तस्वीर एडिट कर वायरल की जा रही है. वायरल पोस्टर में लिखा है ‘कांग्रेस पार्टी Chor group meeting.’ तस्वीर में कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गाँधी दिख रहे हैं. बूम ने अपनी जाँच में पाया कि ये तस्वीर एडिट की गई है. ऑरिजनल तस्वीर साल 2019 की कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक का है. बूम के कई मीडिया रिपोर्टों में ये ऑरिजनल तस्वीर मिली जिसमें लिखा था ‘ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक.’ इन्हीं तस्वीरों को एडिट कर वायरल किया जा रहा था.
Claim : लिखना था core group meeting गलती से कभी कभी सही लिख गया chor group meeting
Claimed By : social media
Fact Check : False