क्या सोनिया गांधी दुनिया के सबसे धनी नेताओं में शामिल हैं? नहीं, दावा फ़र्ज़ी है
बूम पहले भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की संपत्ति से जोड़कर वायरल इस अख़बार कटिंग का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“दुनिया के 12 सबसे धनी नेताओं में सोनिया गांधी, कुल संपत्ति 2 अरब डॉलर मतलब 1 ख़रब रुपये से भी ज़्यादा.”
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल अख़बार कटिंग की ख़बर को हफिंगटन पोस्ट वर्ल्ड के हवाले से लिखा गया है. हफिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर यह रिपोर्ट 29 नवंबर 2013 को प्रकाशित की गई थी. इस रिपोर्ट में दुनिया के 18 अमीर राजनेताओं के नाम शामिल थे. इसमें सोनिया गांधी का नाम नहीं था. इस रिपोर्ट में एक ‘एडिटर नोट’ में कहा गया कि सोनिया गांधी और एक अन्य राजनेता का नाम सूची से हटा दिया गया है. सोनिया गांधी के नाम को मूल रूप से एक थर्ड पार्टी साइट की एक सूची के आधार पर शामिल किया गया था. हफिंगटन पोस्ट ने इसपर खेद भी जताया था. हमने अपनी जांच में पाया कि नेशनल इलेक्शन वॉच के डाटा के अनुसार, साल 2014 के चुनाव से पहले घोषित सोनिया गांधी की संपत्ति क़रीब 9 करोड़ रुपये थी. यह पुराना दावा है कि सोनिया गांधी दुनिया की चौथी सबसे अमीर राजनेता थीं. साल 2012 की बिज़नेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में सोनिया गांधी की संपत्ति 2-19 बिलियन डॉलर बताई गई थी. इस रिपोर्ट में वर्ल्ड लक्ज़री गाइड नामक एक अज्ञात सूची का हवाला दिया गया है. हालांकि, यह वेबसाइट अब अस्तित्व में नहीं है. वर्ल्ड लक्ज़री गाइड ने फोर्ब्स, गार्जियन, OpenSecrets.org और कुछ अन्य संगठनों का हवाला दिया था. हालांकि, हमें इन साइटों पर किसी भी संपत्ति सूची में सोनिया गांधी का नाम नहीं मिला. पूरी रिपोर्ट पढ़ें