क्या राहुल गांधी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली युवती से मिले? फ़ैक्ट चेक
वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती केरल स्टूडेंट यूनियन की नेत्री मिवा जॉली हैं.
Claim
"पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाली इस नौनिहाल उभरती नेता को परिवार जोड़ो यात्रा में गले लगाना पप्पू के लिए ठीक ही है, ठीक वैसे ही,,जैसे jnu में भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह के नारे लगते ही पप्पू जी खुद दौड़ कर jnu गए और उस महावीर कन्हैया कुमार , वयो वृद्ध मेधावी छात्र को गले लगाया"
FactCheck
बूम पहले भी वायरल दावे की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच के दौरान पाया था कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी को गले लगाते दिख रही युवती मिवा जॉली है, जो केरल स्टूडेंट यूनियन की एर्नाकुलम जिले की महासचिव हैं. केरल स्टूडेंट यूनियन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्टूडेंट विंग है. मिवा जॉली ने राहुल गांधी के साथ मुलाक़ात वाली तस्वीर और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया था. बता दें कि साल 2020 में बेंगलुरु में एंटी सीएए रैली के दौरान अमूल्या लियोना नाम की एक युवती ने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया था. इस रैली के मंच पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. हालांकि ओवैसी ने तुरंत ही अमूल्या को नारे लगाने से रोका और बाद में वहां मौजूद लोगों ने उससे माइक छीन लिया. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के बाद अमूल्या पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.