बीजेपी के कार्यक्रम में कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई के फ़र्ज़ी दावे से वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का और कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई 'आप' के कार्यकर्ताओं ने की थी.
Claim
कपिल मिश्रा को बीजेपी के कार्यक्रम से बेइज्जत करके भगाया
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है और उसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. वर्तमान में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के साथ वायरल वीडियो में दिख रही हाथापाई बीजेपी नेताओं से नहीं अपितु आम आदमी पार्टी के सदस्यों के साथ हुई थी. दरअसल कपिल मिश्रा को 2017 में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्ख़ास्त कर दिया गया था और घटना के वक्त कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे . तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वार्ड 64 में कपिल मिश्रा और उस वक्त की 'आप' पार्षद शाइस्ता के ससुर हाजी बल्लू के समर्थकों के बीच एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन को लेकर हाथापाई हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मंत्री गोपाल राय को करना था लेकिन उनके नहीं पहुँचने के कारण हाजी बल्लू चाहते थे कि कोई बच्चा या बुज़ुर्ग के हाथों उद्घाटन हो जबकि कपिल मिश्रा का कहना था कि उद्घाटन मौके पर उपस्थित महापौर को करना चाहिए. इसी बात पर हाथापाई हो गयी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें