गाजियाबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट का पुराना वीडियो कर्नाटक का बताकर वायरल
वायरल वीडियो अगस्त 2018 का है जब गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में SBI बैंक के बाहर एक महिला और एक पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई हो गई थी.
Claim
सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट (Assault with Policeman) का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और कुछ लोग एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर रहे हैं जबकि एक दूसरा पुलिसकर्मी बीच-बचाव की कोशिश कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कर्नाटक न्यूज! पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानों ने उनकी पिटाई की. यह सीधे कानून को चुनौती है. यह वीडियो बताता है कि आगे हिन्दुस्तान में क्या क्या होगा, कौन देश चलायेगा और सबका भविष्य क्या होगा. कड़वा सच यह है कि देश को बाहर से कहीं अधिक अन्दर से बहुत ज्यादा खतरा है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वायरल वीडियो साल 2018 का उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है. बूम इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक जनवरी 2021 में भी कर चुका है. गाजियाबाद पुलिस ने तब इस मामले में राशिद और इस्माइल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार भी किया था. न्यूज वेबसाइट India.com की 28 अगस्त 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एसबीआई बैंक के बाहर हुई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और एसबीआई बैंक अधिकारियों के बीच आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को बुला लिया. इसी दौरान महिला और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई और एक पुलिसकर्मी ने महिला के भाई इमरान को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद महिला ने भी उस पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. गाजियाबाद पुलिस ने 27 अगस्त 2018 को एक्स पर पोस्ट कर भी इस घटना की पूरी जानकारी दी थी. पूरा फैक्ट चेक यहां नीचे पढ़ें-