असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर यूपी चुनाव से जोड़कर वायरल
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है. बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर का आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से को संबंध नहीं है.
Claim
"बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद, बीजेपी के अनौपचारिक नेता असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे."
Fact
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है. बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर का आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई संबंध नहीं है. असल में यह अगस्त 2016 में नई दिल्ली में तत्कालीन केंद्रीय कपड़ा मंत्री और वर्तमान में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में बुनकरों की समस्या के संदर्भ में हुई एक मीटिंग के दौरान की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी गलियारे से निकल रहे हैं. 27 अगस्त 2016 को दिल्ली में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने स्मृति ईरानी के नेतृत्व में बुनकरों की समस्या पर बैठक हुई थी. इसमें AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई सांसद मौजूद रहे थे.