Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी की...
फैक्ट चेक

असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी की यह तस्वीर कब की है?

सोशल मीडिया यूज़र तस्वीर को हैदराबाद नगर निगम चुनाव से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

By - Mohammad Salman |
Published -  1 Dec 2020 4:05 PM IST
  • असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी की यह तस्वीर कब की है?

    केंदीय कपड़ा उद्योग और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के साथ मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की एक पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ओवैसी और स्मृति ईरानी हैदराबाद नगर निगम चुनाव के संदर्भ में चर्चा कर रहे हैं।

    बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2016 में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में बुनकरों की समस्या के संदर्भ में हुई एक मीटिंग के दौरान की है।

    वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी गलियारे से निकल रहे हैं। गौरतलब है कि आज ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Hyderabad Nagar Nigam chunav 2020) की 150 सीटों पर मतदान जारी है। बीजेपी ने पहली बार नगर निकाय चुनाव में सक्रियता दिखाते हुए ज़ोरदार प्रचार किया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) से लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति इरानी और योगी आदित्यनाथ ने यहां चुनाव प्रचार किया था। इसी पृष्ठभूमि में तस्वीर वायरल हो रही है।

    मुंबई में किसानों के धरने की दो साल पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

    फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा कि "#संभवत यही #भाईचारा है, #हैदराबाद नगर निगम चुनाव पर चर्चा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी।"

    पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक और ट्विटर पर बड़ी तादाद में अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया गया है।+

    ये रिश्ता क्या कहलाता है....??
    ये क्या हो रहा है भाई लोग....👇 pic.twitter.com/DQWAmnH9uY

    — Mumtaz इलाहाबादी (@MumtazAICC) November 30, 2020

    पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    पुलिसकर्मियों पर लाठी उठाए महिला की यह तस्वीर किसान आंदोलन की नहीं है

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो 23 अगस्त 2016 के एक ट्वीट में असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी की एक साथ वही तस्वीर मिले।

    तस्वीर शेयर करते हुए यूज़र ने ओवैसी और बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग किया और लिखा, "एक तरफ़ असदुद्दीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हैं और दूसरी तरफ़ वो भाजपा नेताओं के साथ घूम रहे हैं।"

    Mr. @asadowaisi on one side he criticises @BJP4India and on the other he's roaming with BJP leaders pic.twitter.com/BObyU2JB3p

    — Sulabh Panday सूलभ पांडेय 🎭 (@imSulabhPandey) August 23, 2016

    इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि "आपकी पुरानी पार्टी के सांसद पावर लूम की बैठक में शामिल नहीं हुए थे और आपको यह एहसास नहीं था कि यूपी में बुनकर किस पीड़ा से गुज़र रहे हैं।"

    Your old party MPs didn't attend powerlooms meeting &UP is on your mind not realising that Weavers in UP r suffering https://t.co/SboO5eBfUI

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 23, 2016

    इससे यह बात तो ज़रूर साफ़ हो जाती है कि तस्वीर हाल के दिनों की नहीं है।

    हमने 'पावर लूम बैठक', 'ओवैसी और स्मृति ईरानी' जैसे कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 23 अगस्त 2016 की रिपोर्ट कहा गया कि केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी ने कपड़ा आयुक्त से यार्न की कीमतों में उतार चढ़ाव, डंपिंग शुल्क सहित कई मामलों पर कपड़ा उद्योग की प्रतिक्रिया जानने का आदेश दिया।

    वहीं, पत्रिका में 27 अगस्त 2016 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने स्मृति ईरानी के नेतृत्व में बुनकरों की समस्या पर विस्तार से जानकारी ली। रिपोर्ट में बताया गया कि इस मीटिंग में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई सांसद मौजूद रहे।


    पत्रिका में प्रकाशित मीटिंग की तस्वीर के समान ओवैसी ने भी ट्वीट में एक तस्वीर शेयर किया और लिखा कि देश में 50 लाख पावरलूम से 2 करोड़ लोगों को रोज़गार मिलता है, जो बुरी हालत में है, एंटी डंपिंग की समीक्षा की ज़रूरत है।

    वायरल तस्वीर और ओवैसी के ट्वीट में शेयर की गयी तस्वीर में देखा जा सकता है कि ओवैसी और स्मृति ईरानी ने एक तरह के ही कपड़े पहने हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि तस्वीर 2016 में बुनकरों की समस्या पर हुई मीटिंग की है।

    2 crores people get employment through 50 lakh powerlooms country which is in dire straits needs review AntiDumping pic.twitter.com/p84Mv5DV28

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 22, 2016

    नीचे तुलना देखें


    फ़ैक्ट चेक : क्या किसान आंदोलन की यह बुज़ुर्ग महिला शाहीन बाग़ की 'दादी' है?

    Tags

    Asaduddin OwaisiSmriti IraniFact CheckFake News#Viral Image
    Read Full Article
    Claim :   तस्वीर दिखाती है कि असदुद्दीन ओवैसी और स्मृति ईरानी हैदराबाद नगर चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं।
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!