फास्ट चेक
नहीं, अरविन्द केजरीवाल ने केवल मुस्लिम दंगा पीड़ितों की मदद का विज्ञापन नहीं दिया है
पिछले कई महीनों से वायरल इस विज्ञापन को फ़ोटोशॉप किया गया है. बूम ने इसे पहले भी ख़ारिज किया था.
Claim
"इस आ-तंकी दंगाई पोषक को पहचानते है"
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल विज्ञापन में 'मुस्लिम' अलग से जोड़ा गया है. हमें खोज करने पर अरविन्द केजरीवाल द्वारा प्रकाशित दैनिक जागरण का यही विज्ञापन मिला. यह विज्ञापन 29 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित हुआ था. इसमें कहीं भी मुस्लिम शब्द नहीं है. हमें एक प्रेस कांफ्रेंस भी मिली जिसमें अरविन्द केजरीवाल ने दंगा पीड़ितों की चर्चा की थी पर उन्होंने किसी भी धर्म पर आधारित कोई टिप्पणी नहीं की है. पूरा लेख नीचे पढ़ें.
Claim : अरविन्द केजरीवाल ने विज्ञापन में केवल दंगा पीड़ित मुस्लिमों की सहायता की बात की है
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False