गृह मंत्री अमित शाह के नाम से वायरल इस बयान का सच क्या है?
वायरल स्क्रीनशॉट, जिसमें अमित शाह की तस्वीर के साथ लिखा है, "ब्रेकिंग न्यूज़ 2025 तक भारत होगा हिंदू राष्ट्र घोषित."
Claim
2025 तक भारत होगा हिन्दू राष्ट्र घोषित - अमित शाह
FactCheck
सोशल मीडिया पर अमित शाह की तस्वीर के साथ एक न्यूज़ चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें टेक्स्ट लिखा है, “ब्रेकिंग न्यूज़ 2025 तक भारत होगा हिंदू राष्ट्र घोषित.” इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “सनातन धर्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई हो, अपने मोटा भाई ने बोल दिया है अब तैयारी ज़ोरदार होनी चाहिये जिससे हिंदू राष्ट्र 2025 से पहले बन जाये.” बूम अमित शाह के हवाले से वायरल इस फ़र्ज़ी बयान का फ़ैक्ट-चेक पहले भी कर चुका है. बूम ने अपनी जाँच में पाया कि अमित शाह ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट नेशनल इंडिया न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल का है जिसमें टेक्स्ट के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह भी लगा था लेकिन उसे क्रॉप कर दिया गया था. ये वीडियो दरअसल सीएए-एनआरसी आंदोलन के दौरान लोगों से सवाल करते हुए बनाया गया था जहां एक व्यक्ति ने बोला था कि अमित शाह ने तो साफ़ साफ़ कह दिया है कि वह 2025 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनायेंगे. इसी के स्क्रीनशॉट को बाद में भ्रामक रूप से वायरल किया गया.