फास्ट चेक
इंडोनेशिया में समुन्द्र के नीचे स्थित मंदिर के वायरल तस्वीर का सच क्या है?
पांच हजार साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्तियों के रूप में वायरल ये तस्वीर बीते कई सालों से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
Claim
"इंडोनेशिया में समुद्र के नीचे स्थित ये विष्णु भगवान का मंदिर क़रीब 5 हज़ार साल पुराना है."
Fact
पांच हजार साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्तियों के रूप में वायरल ये तस्वीर बीते कई सालों से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. बूम ने पाया कि यह तस्वीर बुद्ध टेम्पल की है, जो बाली के तुलम्बेन बीच के पास स्थित है. इंडोनेशिया के बाली के उत्तर-पूर्व तट पर तुलम्बेन के पास स्थित सुसी प्लेस की इस मूर्ति का नाम स्लीपिंग बुद्धा है. साल 2012 में मूर्तियों को इस साईट पर जोड़ा गया था. यहां पर बुद्ध की माँ तारा की भी मूर्ति बनाई गई है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : इंडोनेशिया में समुद्र के नीचे स्थित ये विष्णु भगवान का मंदिर क़रीब 5 हज़ार साल पुराना है.
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False