आमिर खान की दो साल पुरानी तस्वीर गलत सन्दर्भ में वायरल
तस्वीर में टर्किश राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्डोगन के साथ दिख रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान | इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके आगामी फ़िल्म का बहिष्कार करने की मांग हुई वायरल
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्डोगन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है | तस्वीर के साथ एक मैसेज है 'जिस तुर्की के जेहादी राष्ट्रपति एबोर्दैन ने यूएनओ मे 370 हटाये जाने का भारत का विरोध किया। जिसने खुलकर पाक का साथ दिया और अभी दो दिन पहले भी वही कर चुका है,उसी दुश्मन से मिलने आमिर खान गया है। निवेदन है कि इस देशद्रोही की आने वाली फिल्म #लाल सिंह चड्डा का बॉयकॉट करें'' | बोलचाल की भाषा में कहें तो इस तस्वीर के साथ अपील की गयी है की आमिर खान की आगामी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार किया जाए |
आपको बता दें की यह दावे झूठें हैं | बूम ने पाया की वायरल तस्वीर दो साल पुरानी है जब आमिर खान और एर्डोगन की अंकारा, टर्की में, मुलाक़ात हुई थी |
यह भी पढ़ें: नहीं, यह जावेद अख़्तर की बेटियां नहीं बल्क़ि आमिर खान की बेटी एवं भतीजी हैं
वायरल पोस्ट नीचे देखें |
यही तस्वीर ट्विटर पर भी अलग अलग दावों के साथ वायरल है |
*सोच के देखिये
— राजेश कुमार संघवी 💯%राष्ट्रवाधी🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@viral_smss) February 24, 2020
आप,सब,हिन्दूओ के लिये देशहित,बड़ा या इन गद्दार,सोच वालो की,फिल्में,
जिस तुर्की,के जेहादी,राष्ट्रपति रजब तैयब इर्दुगान,ने UNO मे 370 हटाये जाने पर भारत का विरोध,किया और कल,पापिस्तान को FATF में ब्लेक लिस्ट होने से बचाया उससे भारत,मे डरने,वाला आमिर,खान मिलने,गया है। pic.twitter.com/yCDDVrIwym
हाल ही मे यही तस्वीर पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने भी क्वोट ट्वीट किया और आमिर खान पर व्यंग करते हुए लिखा: क्या यह सच नहीं है की उन्होंने नेतन्याहू से मुंबई में मिलने का बहिष्कार किया, जबकि इज़राइल भारत का सबसे अच्छा और विश्वस्त मित्र है, पर टर्की जाते हैं इस तस्वीर के लिए वो भी तब जब एर्दोगान ने भारत को नुक्सान पहुंचाया और दुश्मनों से दोस्ती की और खुद अपने लोगों के लिए एक तानाशाह है|"
Isn't it true they boycotted meeting #Netanyahu in Mumbai, though #Israel is India's best, most trusted friend. But travels Turkey to hv this pic , while Erdogan hurts India ,aligns with our enemies and is a dictator to his people. https://t.co/b2MUKiISYr
— Tarun Vijay தருண் விஜய் (@Tarunvijay) February 17, 2020
तरुण विजय ने तुर्किश प्रेज़िडेंसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किये गए वर्ष 2017 के इस ट्वीट को क्वोट ट्वीट किया है |
गौरतलब बात ये है की एर्डोगन ने गत वर्ष यूनाइटेड नेशंस, न्यूयॉर्क में, कश्मीर मुद्दे पर दिए गए अपने बयान में पाकिस्तान की तरफ़दारी की थी | इसी साल फ़रवरी में पाकिस्तानी पार्लियामेंट के जॉइंट सेशन को सम्बोद्धित करते हुए भी एर्डोगन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने की बात कही थी | रिपोर्ट्स यहां और यहां पढ़ें |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया की यह तस्वीर तब वायरल हो रही है जब आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा निर्माणाधीन है | वायरल तस्वीर के साथ अब लोग सोशल मीडिया पर इसका बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं |
इसके अलावा हमनें 7 अक्टूबर 2017 को तुर्किश प्रेज़िडेंसी के आधिकारिक हैंडल से इसी तस्वीर को ट्वीट किया हुआ पाया |
President Erdoğan Receives Actor @aamir_khan at the Presidential Complex. pic.twitter.com/0u3DGkY5rW
— Turkish Presidency (@trpresidency) October 6, 2017
फ़ोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर स्टॉक फ़ोटो के प्लेटफार्म गेट्टी इमेज पर भी मिली | इस तस्वीर को फ़ोटोग्राफर केहन ओज़ेर ने गेट्टी इमेज के लिए खींची थी | कैप्शन में लिखा है: "तुर्किश राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्डोगन ने भारतीय अभिनेता, निर्देशक और निर्माता आमिर खान से अंकारा, टर्की में 6 अक्टूबर 2017 को मुलाक़ात की|"
इस मुलाक़ात का मक़सद, न्यूज़ नेशन के अनुसार, आमिर खान की तब रिलीज़ हुई फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन करना था | इसके बारे में यहाँ पढ़ें |