विमान में 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाते युवक का पुराना वीडियो फिर से वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो पुराना है, 24 जनवरी 2019 को एक युवक ने फ़्लाइट में प्रार्थना को लेकर विवाद होने पर ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाया था
पेरिस से ट्यूनीशिया जा रहे ट्रांसएविया एयरलाइन के विमान में एक युवक के 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। फ़ेसबुक और ट्विटर पर भारतीय यूज़र्स बड़े पैमाने पर वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में युवक को सुरक्षा स्टाफ़ के साथ धक्कामुक्की करते दिखाया गया है, जबकि विमान मध्य हवा में है और यात्रियों को हल्ला करते हुए सुना जा सकता है। इसी दरमियान युवक 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाता है, आख़िरकार सुरक्षा स्टाफ़ युवक को क़ाबू करने में सफ़ल हो जाते हैं। वीडियो के अंत में पायलट को फ़्लाइट में टैनॉय सिस्टम पर यात्रियों को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो क्लिप को फ़्रांस में एक शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है। 16 अक्टूबर 2020 को चेचेन्या मूल के एक कट्टरपंथी मुस्लिम युवक ने क्लास में पैग़म्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाने पर स्कूल के बाहर शिक्षक का सिर कलम कर दिया था।
क्या मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी की थाने में जमकर पिटाई की?
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "फ़्रांस #पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति #फ्लाइट में बैठे-बैठे "अल्लाह हू अकबर" कह रहा है पुलिस आई लातों जूतों से कूटा और फ्लाइट में से... की तरह घसीटते हुए उतार कर ले गए!"
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
ट्विटर पर एक यूज़र ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा "खुद अपने #मजहब को कितना बदनाम कर दिया है यह देखिए ..फ्रांस #पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति #फ्लाइट में बैठे-बैठे "अल्लाह हू अकबर" कह रहा है पुलिस आई लातों जूतों से कूटा और फ्लाइट में से .... की तरह घसीटते हुए उतार कर ले गए .!"
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
वायरल वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर बड़े पैमाने पर दो अलग कैप्शन के साथ वायरल है।
हरियाणा में पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो गुजरात का बताकर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिसमें कहा गया कि एक 30 वर्षीय ट्यूनीशियाई व्यक्ति ने पेरिस से ट्यूनिस उड़ान भरने से पहले नमाज़ पढ़ने की कोशिश की थी।
अंग्रेजी वेबसाइट मिरर की 25 जनवरी 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक़ पेरिस से ट्यूनीशिया जा रहे बोइंग 737-800 विमान में युवक को विमान के गलियारे में नमाज़ पढ़ने की अनुमति नहीं दी गयी जिसके बाद वह भड़क गया। इस बीच सुरक्षा स्टाफ़ के सदस्यों ने उसे क़ाबू में करने की कोशिश की, तभी वह 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाने लगा। इसके बाद विमान को सुरक्षा कारणों से नीस शहर की ओर मोड़ लिया गया।
स्पुतनिक वेबसाइट में जनवरी 25, 2019 को छपे ख़बर के मुताबिक़ युवक को या कहते हुए सुना गया कि वह ट्यूनीशियाई है और उन्हें उसकी मदद करनी चाहिए थी। युवक को क़ाबू करने के बाद विमान नीस-कोटे डी'ज़ूर एयरपोर्ट पर सफ़लतापूर्वक उतरा, जहाँ पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया और बाद में उसका कथित तौर पर मनोरोग मूल्यांकन किया गया । रिपोर्ट में वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है।
हमें अरब टाइम्स क़ुवैत के फ़ेसबुक पेज पर 26 जनवरी 2019 को शेयर हुआ वायरल वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में लिखा था कि "ट्यूनीशियाई यात्री पेरिस से ट्यूनीशिया की उड़ान में कॉकपिट में प्रार्थना करना चाहता था, उसे ऐसा करने से रोक दिया गया था, इसलिए वह उड़ान के दौरान एक फ़्लाइट अटेंडेंट के प्रति हिंसक था। जब उसे फ़्लाइट से खींचा गया तभी उसने 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाया था। फ़्रांस की राजधानी से ट्यूनीशिया जाने वाली ट्रांसएविया की फ़्लाइट सुरक्षा अधिकारियों के विमान में चढ़ने से पहले कल रात नीस में पहुंच गई"।
हमें 25 जनवरी 2019 को शेयर किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें युवक के कॉकपिट में प्रवेश और 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाने के कैप्शन के साथ यही वायरल वीडियो है।
नहीं, इस वीडियो में कुवैती फ़्रांस के उत्पादों का बहिष्कार नहीं कर रहे