नहीं, इस तस्वीर में अजय देवगन अपनी माँ के साथ नहीं हैं
बूम ने पाया की यह तस्वीर स्वर्गीय एक्टर पुष्पा जोशी की है जिन्होंने 2018 की एक फिल्म 'रेड' में काम किया था
अजय देवगन के साथ स्वर्गीय अदाकारा पुष्पा जोशी - जिन्होंने 2018 की फ़िल्म 'रेड' से फ़िल्मी सफर की शुरुआत की थी - की एक तस्वीर वायरल हो रही है | इस तस्वीर में दोनों एक सोफे पर बैठे हैं जो फ़िल्म के सेट का लगता है | दावे में जोशी को अजय देवगन की माँ बताया जा रहा है |
कई नेटिज़ेंस इस तस्वीर के कारण अजय देवगन को जोशी से जोड़ रहे हैं | फ़ोटो के साथ कैप्शन में लिखा है: "अजय देवगन और उन की माता जी" | आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च कर पाया की तस्वीर 'रेड' को फ़िल्माने के वक़्त ली गयी थी | अजय देवगन की यह फ़िल्म एक इनकम टैक्स अधिकारी के इर्दगिर्द घूमती है जो लखनऊ में एक प्रभावी व्यक्ति (फ़िल्म में सौरभ शुक्ल) के घर रेड डालने जाता है | पुष्पा जोशी इस फ़िल्म में सौरभ शुक्ल की माँ का रोल निभाती हैं और दादी के नाम से जानी गयी हैं |
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जोशी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज़ महिला थीं | उन्होंने 85 की उम्र में डेब्यू किया | मिड-डे को जोशी ने बताया, "मैं काजोल के घर जाने को तैयार हूँ | आप कह सकते हैं की मैं देर से हूँ | मुझे पता है मेरे लिए कई रोल नहीं हैं पर आजकल बृद्धों के लिए सार्थक रोल्स लिखे जा रहे हैं |"
रेड बनने के वक़्त के एक हिस्से में डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता और सौरभ शुक्ल ने जोशी के प्रदर्शन के बारे में बात की | उनका देहांत 26 नवंबर 2019 को हो गया |
यह भी पढ़ें: वायरल पोस्ट्स का फ़र्ज़ी दावा की विकास दुबे नहीं उसके हमशक्ल का हुआ एनकाउंटर
पुष्पा जोशी ने फ़ेविक्विक के एक विज्ञापन में भी काम किया था | इससे उन्हें फ़ेविक्विक दादी के रूप में भी जाना जाता है |
अजय देवगन की माँ वीणा देवगन की तस्वीर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |