नहीं, मुग़ल गार्डन्स का नाम बदल कर डॉ राजेंद्र प्रसाद गार्डन नहीं किया गया है
बूम ने राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी से बात की जिन्होंने इन दावों को फ़र्ज़ी बताया |
सोशल मीडिया पोस्ट्स जो यह दावा करती हैं की दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रतिष्ठित मुग़ल गार्डन्स का नाम बदल कर डॉ राजेंद्र प्रसाद गार्डन कर दिया गया है, फ़र्ज़ी हैं |
यह दावा विश्वसनीय लगता है क्योंकि पिछले साल दिसंबर में हिन्दू महासभा ने यह मांग की थी कि मुग़ल गार्डन्स का नाम बदल कर डॉ राजेंद्र प्रसाद उद्यान कर दिया जाए, न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार |
हालांकि, पुनः नामकरण पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है | बूम ने राष्ट्रपति भवन से संपर्क किया | "यह अफ़वाह पिछले कुछ दिनों से वायरल है | यह सच नहीं है, गार्डन्स का नाम नहीं बदला गया है," नाम न छापने की शर्त पर राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने हमें बताया |
मुग़ल गार्डन्स राष्ट्रपति भवन में स्थित तीन मुख्य गार्डनों में से एक है | इसे 1917 में सर एडविन लुट्येन्स ने डिज़ाइन किया था जो करीब 15 एकड़ में फ़ैला हुआ है | इसकी बनावट मुग़ल और पश्मिनी सभ्यता का मेल है जो कश्मीर में स्थित मुग़ल गार्डन की तर्ज़ पर तैयार कि गयी थी | यह गार्डन्स एक मुख्य पर्यटन स्थान है |
नहीं, महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने दीक्षा नहीं ली है
डॉ राजेंद्र प्रसाद वकील, पत्रकार और प्रथम भारतीय राष्ट्रपति थे | बूम ने पाया की फ़र्ज़ी दावे पिछले कुछ दिनों से वायरल हैं |
इस ट्वीट में अंग्रेजी में दावा किया गया है जिसका हिंदी अनुवाद यूँ है: "कोविड के वक़्त बेहतरीन ख़बर - राष्ट्रपति भवन के अंदर स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर डॉ राजेंद्र प्रसाद गार्डन कर दिया गया है |"
(अंग्रेजी में: Best news in #covid times - The Mughal Garden inside the Rashtrapati Bhavan is now renamed to Dr. Rajendra Prasad Garden)
ट्वीट नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
यही दावे फ़ेसबुक पर भी वायरल है |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने ऐसी किसी न्यूज़ रिपोर्ट को खोजने कि कोशिश की जिसमें नाम बदलने के बारे में लिखा हो | हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली | हमें यह न्यूज़ रिपोर्ट्स जरूर मिली जिसमें कोरोनावायरस महामारी के चलते गार्डन्स को बंद रखने के आदेश थे |
इसके अलावा हमें प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के फ़ैक्ट चेक हैंडल द्वारा एक ट्वीट मिला जिसमें इस अफ़वाह को फ़र्ज़ी बताया गया था |
Claim: The name of the Mughal Garden at Rashtrapati Bhavan will be changed.#PIBFactCheck: The claim is false. No such decision has been taken by Central Government. pic.twitter.com/bRm1nKIvNM
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 21, 2020
इसके बाद हमें राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर खोज की और पाया कि गार्डन का नाम अब भी 'मुग़ल गार्डन्स' ही है | न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी नाम मुग़ल गार्डन ही लिखा गया है | यहाँ और यहाँ पढ़ें |