क्या दिल्ली चुनाव में बीजेपी वोट ख़रीद रही है? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया की वीडियो छत्तीसगढ़ में हुए नगर निगम चुनाव का है, इसका दिल्ली विधानसभा चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है
एक वीडियो क्लिप फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही है| इसमें दो महिलाएं किसी के घर की चौखट पर खड़ी हैं और बीजेपी को वोट देने के लिए कह रही हैं| दावा किया जा रहा है की दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार पैसे देकर वोट ख़रीद रहे हैं| आपको बता दें की यह दावे फ़र्ज़ी हैं|
वीडियो में महिला को कहते सुना जा सकता है, "हमारे पास चीज में न चार ही लोग का नाम था, ठीक है न अभी घर जाकर और चिट भिजवा देंगे [भेज देंगे] यह चार लोगों का है, दीदी की तरफ से गिफ्ट है| एक वोट का सात-सात सौ रूपए है..."
इस वायरल क्लिप्स के साथ एक कैप्शन भी है, "दिल्ली में #BJP4India का खुला प्रचार 700 लो #BJP को वोट दो. (listen to audio) Open bribing to people for voting BJP in #DELHI in Rs. 700 Shameless #BJP is exposed again."
यह वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है| दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव 70 सीटों पर होंगे| जिनके नतीजे 11 फरवरी को घोषित किये जाएंगे|
यह भी पढ़ें: लोगों को कांग्रेस ने सी.ए.ए के ख़िलाफ प्रदर्शन के पैसे दिए? फ़ैक्ट चेक
ख़ुदको आप पार्टी के सोशल मीडिया रणनीतिकार बताने वाले अमित मिश्रा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है| उन्होंने लिखा, "बीजेपी खुलेआम पैसे बांट कर दिल्ली की जनता से वोट मांग रही है... पर इस बार @ArvindKejriwal के काम को देखते हुए बीजेपी/कांग्रेस के कार्यकर्ता और सपोर्टर भी आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। 8 फरवरी का दिन होगा झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा।"
बीजेपी खुलेआम पैसे बांट कर दिल्ली की जनता से वोट मांग रही है... पर इस बार @ArvindKejriwal के काम को देखते हुए बीजेपी/कांग्रेस के कार्यकर्ता और सपोर्टर भी आम आदमी पार्टी को वोट देंगे।
— Amit Mishra (@Amitjanhit) January 22, 2020
8 फरवरी का दिन होगा झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा। https://t.co/1BAobctLCl
आप पोस्ट नीचे देख सकते हैं, इसके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें|
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बलात्कार के आह्वान का आरोप लगाया - जानिए सच
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस बात की खोज की| हमनें पाया की वीडियो में महिला जो पर्ची दे रही है उसपर कौशल्या देवी बंसल लिखा है| इसपर 'कमल' का चिन्ह भी है जो बीजेपी का चिन्ह है|
इसके बाद हमनें कौशल्या देवी बंसल नाम के साथ कीवर्ड्स खोज की और पाया की यह वीडियो छत्तीसगढ़ में हाल में हुए नगर निगम चुनाव के वक़्त का है| कौशल्या देवी बंसल महासमुंद, छत्तीसगढ़ के वार्ड 19 से बीजेपी की प्रत्याशी थीं|
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, "महासमुंद. मतदान के ठीक एक रात पहले एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नगर पालिका महासमुंद की मौजूदा उपाध्यक्ष तथा वार्ड-19 की भाजपा प्रत्याशी कौशिल्या देवी बंसल और उनकी रिश्तेदारी में बहन ललिता अग्रवाल जो कि भाजपा की जिला उपाध्यक्ष हैं।"
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में हैडलाइन दी गयी है, "छत्तीसगढ़ / भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल- ये 4 लोगों का है, दीदी की तरफ से गिफ्ट है, एक वोट का 700-700 रु|" इस नगर निगम चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर, 2019 को घोषित हुए थे|
इसके अलावा, लल्लनटॉप चैनल से बात करते हुए भी कौशल्या देवी ने इस वीडियो को फ़र्ज़ी बताया और कहा की आवाज़ उनकी नहीं है| लल्लनटॉप द्वारा किया गया फ़ैक्ट चेक यहाँ पढ़ें| इन तथ्यों से यह साबित होता है की दिल्ली चुनाव से इस वायरल वीडियो का कोई सम्बन्ध नहीं है| बूम इस वीडियो की उत्पत्ति की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं करता है|