क्या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भूमि पूजन के समर्थन में 'राम अभिषेक' किया?
बूम ने पाया कि जिस अकाउंट से यह तस्वीर वायरल हुई है वह जॉनसन का नहीं बल्क़ि फ़र्ज़ी हैंडल है, असल तस्वीर में राम की मूर्ति नहीं है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की नक़ल करता एक फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट का ट्वीट तब वायरल हो गया जब उससे यह दावा किया गया कि जॉनसन भारतीय संस्कृति के बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने यू.के की होम सेक्रेटरी प्रीती पटेल के साथ 5 अगस्त को राम अभिषेक किया था |
बूम ने पाया की ट्वीट करने वाला हैंडल फ़र्ज़ी है और तस्वीर 2019 दिसंबर की है जिसमें भगवान राम की मूर्ति नहीं है | वायरल तस्वीर जॉनसन और पटेल को एक सोने की मूर्ति पर जल चढ़ाते दिखाती है | यह ट्वीट करीब ।,000 बार 'रीट्वीट' हुआ है और 76,000 बार 'लाइक' किया गया है |
I'm a big fan of Indian Culture So I Did "SHRI RAM ABHISHEK" With Our Home minister at my Residence On 5th of August. pic.twitter.com/fYlfzpZNnl
— Boris Johnson (@BorisUKJohnson) August 7, 2020
ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ यूँ है: "मैं भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ इसलिए मैंने हमारी गृह मंत्री के साथ अपने निवास पर 5 अगस्त को श्री राम अभिषेक किया" (यह अनुवाद है)
वास्तविक कैप्शन: "I'm a big fan of Indian Culture So I Did "SHRI RAM ABHISHEK" With Our Home minister at my Residence On 5th of August. (sic)"
यही तस्वीर फ़ेसबुक पर भी वायरल है |
नहीं, भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चप्पल नहीं पहन रखी थी
फ़ैक्ट चेक
वह अकाउंट जिसनें तस्वीर शेयर की है उस हैंडल का नाम है @BorisUKJohnson. इस हैंडल के बायो में लिखा है की यह एक अनाधिकारिक हैंडल है और फ़ैन क्लब है | इसके अलावा यह अकाउंट जुलाई 2020 में बनाया गया था और इससे केवल 24 ट्वीट्स किये गए हैं |
बोरिस जॉनसन का आधिकारिक एवं ट्विटर द्वारा सत्यापित हैंडल का नाम है @BorisJohnson
नीचे फ़र्ज़ी (बायीं ओर) और वास्तविक हैंडल की टुकना दी गयी है |
बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला और पाया कि बोरिस जॉनसन ने 11 दिसंबर 2019 को एक ट्वीट कर उल्लेख किया था कि वह नास्डेन मंदिर और इस्कॉन मेनर गए थे |
फ़र्ज़ी हैंडल से ट्वीट की गयी तस्वीर यही तस्वीर है जो करीब 9 महीने पुरानी है |
Had a fantastic weekend with @patel4witham visiting both @NeasdenTemple and @ISKCON_Manor - thank you to all those who stopped to say hello. pic.twitter.com/upRDYhVJkH
— Boris Johnson (@BorisJohnson) December 11, 2019
लंदन में बाप्स श्री स्वामीनारायण मंदिर को सामान्य तौर पर नास्डेन मंदिर कहा जाता है | बूम ने फिर कीवर्ड्स सर्च की और बाप्स स्वामीनारायण संस्था की वेबसाइट पर पहुंचे |
लेख की हैडिंग थी: "ब्रिटैन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन नास्डेन मंदिर लंदन के दौरे पर"
बूम को जॉनसन और पटेल की अलग कोण से ली गयी यह तस्वीर मिली | इसका कैप्शन था: "प्रधानमंत्री और होम सेक्रेटरी ने श्री नीलकंठ वर्णी का अभिषेक किया |"
बाप्स संस्था द्वारा अपलोड किये गए वीडियो में भी .25 सेकंड पर बोरिस जॉनसन और प्रीति पटेल को अभिषेक करते देख सकते हैं |