सी.जी.आई क्लिप को चेन्नई में 'निवार' तूफ़ान का विनाश बताकर किया वायरल
बूम ने पता लगाया कि वायरल वीडियो दरअसल एक सी.जी.आई क्लिप है |
दो साल पुरानी तूफ़ान की एक सी.जी.आई यानी कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (CGI) क्लिप को फ़र्ज़ी तरीके से तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आए चक्रवात निवार (Nivar) के विध्वंस के रूप में शेयर किया जा रहा है |
चक्रवात निवार ने पुडुचेरी (Puducherry) के पास 25 नवंबर, 2020 को देर रात में लैंडफॉल किया। उष्णकटिबंधीय तूफान, जो कि एक चक्रवाती तूफ़ान था, के चलते तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे चेन्नई, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पुडुचेरी में तटीय शहरों में तबाही हुई।
एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (ANI) की रिपोर्ट के मुताबिक़, तमिलनाडु में कम से कम तीन लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार जो चक्रवात वर्तमान में उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है वह कर्नाटक के दक्षिण आंतरिक जिलों में सामान्य चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ है ।
उज्जैन पुलिस द्वारा लोगों को पकड़ने का वीडियो दिल्ली के नाम पर हुआ वायरल
इस 13 सेकंड लंबी क्लिप में तूफ़ान अचानक समुद्र में दिखता है | क्लिप शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि "मानव जीवन जल्द ही समाप्त होने वाला है। एक के बाद एक, इंसानों के साथ होने वाली बुरी बातें | इंसानों को अग्रिम रेस्ट इन पीस #ChennaiRains"
यहां, यहां और यहां आर्काइव्ड वर्शन देखें |
फ़ैक्ट चेक
हमने पाया कि वायरल क्लिप एक कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) है, जो 2018 के एक चक्रवात का बनावटी रूप है, जिसे यूट्यूब पर एक यूज़र द्वारा अपलोड किया गया है | यह तमिलनाडु में आए साइक्लोन निवार को नहीं दिखाता है।
वीडियो को की-फ्रेम में तोड़ने और यैंडेक्स का उपयोग करके रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि वायरल क्लिप पुरानी है। क्लिप एक सीजीआई सिमुलेशन हो सकता है क्योंकि यह एक बनावटी बवंडर की तरह लग रहा है, यह संकेत लेकर हमनें यूट्यूब पर 'टॉर्नाडो सीजीआई' जैसे कीवर्ड खोजे।
इस तरह से हम यूट्यूब पर अलेक्सान्द्रु दिनेकी द्वारा अपलोड किये गए एक लम्बे वीडियो तक पहुंचे जो उन्होंने 18 दिसंबर 2018 को प्रकाशित की थी | इसका टाइटल था, "Tornado CGI simulation (Cinema 4D TurbulenceFD)" | इस मूल वीडियो में 10 सेकंड के समय बिंदु से वायरल वीडियो की तरह एक एकदम समान दृश्य देखे जा सकते हैं |
दिनेकी ने इस वीडियो का एक डिजिटल ब्रेक-अप वीडियो भी अपलोड किया है |