नहीं, शाहीन बाग़ की दादी बिलकिस बानो जेल में नहीं हैं
सोशल मीडिया पर दावों के अनुसार बिलकिस बानो 19 दिनों से जेल में है |
सोशल मीडिया पर एक फ़र्ज़ी दावा वायरल हो रहा है कि शाहीन बाग़ (Shaheen Bagh) की दादी (dadi) बिलकिस बानो पिछले 19 दिनों से जेल (jail) में हैं |
बूम ने बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के बेटे मंज़ूर से बात की उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी माँ घर पर ही हैं | उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो को पुलिस ने 1 दिसंबर 2020 को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था जब वे दिल्ली-हरियाणा सीमा (Delhi-Haryana border) पर किसान आंदोलन (kisan andolan) में हिस्सा लेने गयी थीं | हालांकि उन्हें उसी दिन छोड़ दिया गया था |
नहीं, यह वायरल तस्वीर वर्तमान किसान आंदोलन से सम्बंधित नहीं है
बिलकिस बानो नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के ख़िलाफ़ 2019 में दिल्ली के शाहीन बाग़ में हुए प्रदर्शन का चेहरा बन गयी थीं | शाहीन बाग़ की दादी के नाम से प्रख्यात बिलकिस बानो का नाम टाइम मैगज़ीन के टॉप 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में था | उनका नाम बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में भी प्रकाशित हुआ था |
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने दो तस्वीरों का एक सेट - बिलकिस बानो और एक अन्य पंजाबी कृषक महिला - शेयर किया था और दावा किया था कि उन्हें प्रदर्शन के लिए पैसे दिए गए थे | बूम ने दूसरी महिला की पहचान की और पाया कि वे भटिंडा की मोहिंदर कौर हैं |
खुदको जम्मू और कश्मीर युथ कांग्रेस के प्रवक्ता बताने वाले आबिद मीर मगामी ने अपने ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि, "86-वर्षीय बिलकिस दादी अब भी जेल में हैं |"
यही दावा फ़ेसबुक पर भी वायरल है |
जब बूम को इस सूचना पर कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली तब हमनें बिलकिस बानो के बेटे मंज़ूर से बात की जिन्होंने इस वायरल खबर को फ़र्ज़ी बताया |
मंज़ूर ने बूम से कहा कि उनकी माँ सिंघु सीमा पर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जाते वक़्त 1 दिसंबर 2020 को डिटेन की गयी थी | "मेरी माताजी को 1 दिसंबर 2020 को सिंघु सीमा से सरिता विहार पुलिस स्टेशन लाया गया था | तब से वे घर पर ही हैं," मंज़ूर ने कहा |