Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • क्या योगी आदित्यनाथ ने ऑन एयर...
फैक्ट चेक

क्या योगी आदित्यनाथ ने ऑन एयर अपशब्द कहा? फ़ैक्ट चेक

बूम ने ए.बी.पी गंगा का एक लाइव वीडियो पाया जिसमें वायरल क्लिप भी शामिल है. यह क्लिप न तो एडिट की गयी है न ही अपशब्द अलग से जोड़े गए हैं जैसा की दावा किया गया है.

By - BOOM FACT Check Team |
Published -  5 April 2021 8:46 PM IST
  • क्या योगी आदित्यनाथ ने ऑन एयर अपशब्द कहा? फ़ैक्ट चेक

    उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि वे वायर एजेंसी एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (Asian News International) के कैमरामैन को अपशब्द कह रहे है.

    वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि योगी सोमवार को कोवेक्सीन (COVAXIN) टीके का पहला डोस लगवाने पर ए.एन.आई (ANI) के पत्रकार को एक बाइट दे रहे है. इस वीडियो में आदित्यनाथ ने पहले तो देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया पर फिर कैमरा के पीछे किसी अशांति के कारण विचलित हो गये.

    मुख्यमंत्री ने आवाज़ धीमे की और कथित तौर पर, "क्या करते हो चु##पने" कहते नज़र आते है और अचानक वीडियो बंद हो जाता है.

    ये है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली चेहरा।

    ANI के कैमरामैन को ज़रा सी आवाज पर 'चूतिया कहीं के' कह कर संबोधित कर रहे हैं।

    खैर ANI के साथ यही होना चाहिए, देश की सबसे बड़ी एजेंसी जब सरकारी प्रवक्ता से भी बदतर चाटुकारिता करने लगे तब यह होना लाज़मी है।

    संत की भाषा सुनिए। pic.twitter.com/bWY1J1gCCR

    — Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 5, 2021

    यही वीडियो आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी शेयर की.

    ⚠WARNING: Fake Yogi's non-sanskari language ahead. pic.twitter.com/JHHJBhjQrY

    — AAP (@AamAadmiParty) April 5, 2021

    कई दक्षिणपंथी यूज़र्स ने इस वीडियो को 'फ़र्ज़ी', 'डब्ड', और 'एडिटेड' कहा. ब्रेकिंगट्यूब.कॉम नामक वेबसाइट पहली वेबसाइटों में से एक है जिसने वीडियो को फ़र्ज़ी बताया.

    वहीँ जो वीडियो ए.एन.आई ने अपने आधिकारिक यूट्यूब फीड में अपलोड किया है उसमें कोई कथित अपशब्द नहीं है.

    दक्षिणपंथी वेबसाइट ओपइंडिया ने न्यूज़नेशन टीवी एंकर दीपक चौरसिया के एक ट्वीट के हवाले से आर्टिकल लिखा. दीपक इस ट्वीट में वीडियो को एडिटेड बताते है और लिखते है कि वीडियो के आखिरी तीन सेकंडों से छेड़खानी की गयी है.

    Fact check: Did UP CM Yogi Adityanath use abusive words as claimed in viral video https://t.co/J7WiqwjJF6

    — OpIndia.com (@OpIndia_com) April 5, 2021

    यहां ओपइंडिया का लेख पढ़ें.

    सीएम योगी के आपत्तिजनक शब्द बोलने का मामला। एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए आपत्तिजनक शब्द। @shalabhmani

    — Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) April 5, 2021

    सोशल तमाशा नामक एक अन्य दक्षिणपंथी सोशल मीडिया आउटलेट ने दो अलग-अलग वीडियो का तुलनात्मक वीडियो बनाया और दावा किया कि वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है. हालांकि ट्विटर यूज़र - जिसने पहले वास्तविक वीडियो शेयर किया था - ने यह ध्यान दिलाया की दोनों वीडियो अलग है क्योंकि दोनों में कहे जा रहे वाक्य अलग है.

    दोनों वीडियो में कैमरा ऐंगल अलग है, शब्द अलग हैं और कांटेंट अलग है। तो पहले वीडियो Edited कैसे हुआ?

    मतलब पहले योगी जी ने गलती की, फिर गलती को सुधारने के लिए दूसरा वीडियो बनाया और उसमें भी शब्द बदलने की गलती कर दी।

    अब कहाँ गए @DChaurasia2312? एक निम्न स्तर के ट्रोल बन गए तुम तो। pic.twitter.com/G6C9SiUEnC

    — Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 5, 2021

    क्या केरल में मुस्लिम दंपति ने अपनी बेटी की शादी हिन्दू लड़के से कर दी?

    फ़ैक्ट चेक

    ए.एन.आई यूपी ने वीडियो एडिटर के नोट के साथ किया ट्वीट

    बूम ने ए.एन.आई यूपी का एक ट्वीट पाया जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की बाइट थी और साथ में एडिटर का नोट था. इसमें लिखा है: "पहले जारी की गयी साउंड बाइट हटाई गयी है." हालाँकि इसके अलावा क्यों और क्या जैसे सवालों के जवाब एडिटर के नोट में नहीं दिए गए.

    Video byte of UP CM Yogi Adityanath on Covid vaccination

    (Editors note: Earlier issued Live Sound byte is retracted) pic.twitter.com/td9qQHSnrX

    — ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2021

    हमनें ए.एन.आई के एडिटर ईशान प्रकाश से वायरल वीडियो के सन्दर्भ में संपर्क किया. प्रकाश ने हमें ए.एन.आई यूपी का ट्वीट देखने को कहा और कोई बयान देने से मना कर दिया. "ए.एन.आई यूपी का ट्वीट देखें. मुझे और कोई टिप्पणी नहीं करना," ईशान प्रकाश ने बूम से कहा.

    तीन न्यूज़ चैनल्स में सूत्रों ने पुष्टि की कि वीडियो फ़र्ज़ी नहीं है

    बूम ने तीन न्यूज़ चैनल्स में सूत्रों से बात की जिन्होंने पुष्टि की कि अब हटाए जा चुके ए.एन.आई वीडियो को उन्होंने सुबह 8 बजे के बाद प्राप्त किया था.

    एएनआई ने बाद में उन्हें वीडियो वापस लेने के लिए एक नोट भेजा और एक संशोधित वीडियो प्रदान किया जिसमें मुख्यमंत्री का बयान था जो अब सभी चैनलों पर चल रहा है. सूत्रों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बात की है.

    यूट्यूब शोज़ पर लाइव फीड फ़र्ज़ी नहीं है

    बूम ने कई न्यूज़ चैनल्स के लाइव फ़ीड को खंगाला और वीडियो को देखा. हमनें पाया कि वायरल वीडियो वास्तव में चलाया गया था.

    ए.बी.पी गंगा - ए.बी.पी न्यूज़ की उत्तरप्रदेश शाखा - ने वायरल वीडियो चलाया था. चैनल ने वीडियो तब चलाया जब रिपोर्टर बोल ही रहा था. नीचे वीडियो पर 'लाइव' लिखा हुआ देखा जा सकता है. इसके बाद चैनल काला हो जाता है और वीडियो अचानक बंद हो जाता है.


    यूट्यूब पर अब भी लाइव चल रही फीड्स को एडिट नहीं किया जा सकता है.

    नीचे 6 मिनट की समयबिंदु पर देख सकते हैं जो वीडियो बाद में ए.बी.पी गंगा चैनल पर अपलोड किया गया है.

    न्यूज़18 यूपी उत्तराखंड चैनल पर भी यह वीडियो चलाया गया था. वो भी लाइव था.


    बूम को कोई प्रमाण नहीं मिला जिससे वायरल वीडियो फ़र्ज़ी साबित होता हो. इसके अलावा दूसरा वीडियो जो अब सभी जगहों पर चलाया गया है, एक रीटेक है.

    ओपइंडिया और ब्रेकिंगट्यूब.कॉम द्वारा किए गए 'फ़ैक्ट चेक' भी गलत और त्रुटिपूर्ण हैं.

    Tags

    ANIYogi AdityanathUttar PradeshUP CMFact Check
    Read Full Article
    Claim :   योगी आदित्यनाथ का गाली देने वाला वीडियो फ़र्ज़ी है
    Claimed By :  Deepak Chaurasia, OpIndia, BreakingTube.com
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!