बांग्लादेश की दुकानों में दुर्घटनावश आग लगने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि यह इसी साल की जुलाई की घटना है, जब बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर में करीब 15 दुकानें आग की चपेट में आ गई थीं. इसमें हिंदू-मुस्लिम का कोई एंगल नहीं था.
सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर में हिंदू शख्स की दुकान जलाने के सांप्रदायिक दावे से एक वीडियो वायरल है. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. यह 11 जुलाई 2024 की घटना है, तब बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर में करीब 15 दुकानें आग की चपेट में आ गई थीं.
वायरल वीडियो में बांस-बल्ली से बनी दुकानें आग की चपेट में हैं, जिससे काला धुंआ उठता दिख रहा है. वीडियो में कुछ लोग दुकानों से सामान हटाते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में आरक्षण प्रणाली के विरोध में हुए हिंसक आंदोलन और सरकार के विरोध के बीच बीते 5 अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके देश छोड़ने के बाद देश के विभिन्न कोने से लगातार हिंसा और लूटपाट की खबरें आ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के कई जिलों में हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों पर भी हमले किए गए हैं. इस दौरान मंदिरों पर भी हमले की खबरें आई हैं.
इस राजनीतिक उठापटक की बीच बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन कर दिया गया है, इस सरकार का नेतृत्व नोबेल पुरस्कार विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद यूनुस करेंगे.
फेक न्यूज पेडलर सुदर्शन न्यूज ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले...लक्ष्मीपुर में हिंदू दुकानदार राजन चंद्रा की दुकान को जलाकर राख कर दिया गया है...राजन चंद्रा और उनका परिवार तड़प रहा है, बिलख रहा है और उनकी रोटी का एकमात्र साधन उनकी दुकान धू-धूकर जल रही है...'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
इसके अलावा मनीष कश्यप और टीवी9 के एग्जीक्यूटिव एडिटर आदित्य राज कौल ने भी इस वीडियो को बांग्लादेश के मौजूदा हालात से जोड़कर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर में आग लगने की घटना से संबंधित बांग्ला कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 11 जुलाई 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया था कि लक्ष्मीपुर के बाजार में करीब 15 दुकानें आग की चपेट में आ गईं. इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल्स देखे जा सकते हैं.
BD-bulletin की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मीपुर के माजूचौधरी बाजार में आग लगने से 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं. स्थानीय यूनियन काउंसिल के सदस्य अब्दुर्रहमान ने दुकानों के जलने के लिए फायर सर्विस को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि फायर सर्विस के लोग समय पर नहीं पहुंचे.
इस रिपोर्ट में लक्ष्मीपुर फायर सर्विस के सहायक डिप्टी डायरेक्टर अब्दुल मन्नान के हवाले से बताया गया कि फायर सर्विस की 3 यूनिट ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस रिपोर्ट में किसी हिंदू की दुकान जलाए जाने की बात नहीं थी.
Rising BD की रिपोर्ट में बताया गया कि यह आग 11 जुलाई की सुबह माजूचौधरी बाजार में लगी. हालांकि उस समय तक फायर सर्विस आग लगने का कारण नहीं बता पाई थी. इस खबर से संबंधित अन्य मीडिया रिपोर्ट्स यहां, यहां, और यहां देखी जा सकती हैं.
इसके अलावा हमें नोआखली टीवी के यूट्यूब चैनल पर 11 जुलाई 2024 की इससे संबंधित एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली.
इस वीडियो रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था. इसमें कुछ दुकानदारों की बाइट भी मौजूद है.
नीचे वायरल वीडियो के विजुअल्स की तुलना मीडिया रिपोर्ट्स के विजुअल्स से की गई है.
इसके अलावा हमने दावे में बताए गए नाम राजन चंद्रा के साथ बांग्लादेश में हुई ऐसी किसी घटना के बारे में गूगल सर्च किया. हालांकि हमें इस पर बांग्ला या अंग्रेजी की कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.