संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम को पुलिस ने बताया कि वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा फ़र्ज़ी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें कुछ लोग बुरी तरह मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के संगम विहार में जहांगीरपुरी हिंसा के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदुओं को पीट रहे हैं.
बूम ने पाया कि वीडियो संपत्ति को लेकर हिन्दू परिवार मे हुई मारपीट की घटना का है.
टाइगर श्रॉफ़-तारा सुतारिया अभिनीत Heropanti 2 से जोड़कर ये फ़र्ज़ी दावा वायरल है
फ़ेसबुक पर वीडियो भयंकर वायरल है, एक यूज़र BharatRaaj Rajpurohit ने पोस्ट करते हुए लिखा है,'वीडियो जरूर देखे जहांगीर पूरी के बाद संगम विहार विकास चल रहा है कृपया हिंदू दूर रहे, विकास पूरा होने पर आपको बता दिया जाएगा जैसे काश्मीर, बंगाल केरल कर्नाटक में बता भी दिया था भगा भी दिया था🚩🚩 दिल्ली संगम विहार की घटना मुसलमानों का आतंग और बसाओ इनको अपने आस पास एक समय आएगा यही परिणाम मिलेगा,,'
फ़ेसबुक पर अनेक लोगों ने इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर की है.
ट्विटर पर भी ये वीडियो बहुत वायरल है जिसे यहाँ देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर भी ये वीडियो serni__hindu ने पोस्ट किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर इंटरनेट पर सर्च किया तो नवभारत टाइम्स की इससे संबंधित 3 मई 2022 की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार,'यह घटना 20 अप्रैल 2022 को दिल्ली के सोनिया विहार की गली नंबर तीन में हुई। जहां एक परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। प्रेमपाल और श्यामलाल, दोनों सगे भाई हैं। दोनों ने प्रॉपर्टी पर दावा किया हुआ था। इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट शुरू हो गई, और बच्चों ने अपने ही पिता और दादा को लाठी-डंडों से जमकर पीटा।'
रिपोर्ट में कहीं भी हिन्दू-मुस्लिम दावे का ज़िक्र नहीं है.
असम पुलिस ने अलग देश मांगने पर मुसलमानों को सिखाया सबक? वायरल दावे का सच ये है
इसी के आधार पर और खोजे तो the lallantop की 1 मई 2022 की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार,'प्रेमपाल और श्यामलाल, दोनों सगे भाई हैं और दोनों ने प्रॉपर्टी पर दावा किया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारपीट के दौरान बच्चों ने अपने पिता और दादा को ही जमकर पीटा. एक पक्ष में प्रद्युम्न ,प्रेमपाल और बबलू घायल हो गए. दूसरे पक्ष में श्यामलाल, प्रदीप और प्रशांत थे. दोनों पक्षों में मार पीट हुई.'
अर्ध नग्नावस्था में नज़र आ रहे मैक्सिको के सांसद की पुरानी तस्वीर वायरल
इसके बाद बूम ने सोनिया विहार पुलिस से संपर्क किया तो SI अमित कुमार ने बताया कि ये पारिवारिक संपत्ति का विवाद था जिसमें दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों ने FIR दर्ज़ करवाई है. सांप्रदायिक एंगल के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि एक ही हिन्दू परिवार के बीच का मामला है. कही से कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है.