SHO पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाती महिला कांस्टेबल का यह वीडियो हालिया नहीं है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2021 का है, जब उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला कांस्टेबल ने SHO से परेशान होकर थाने में ही आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
सोशल मीडिया पर महिला कांस्टेबल का थाना अध्यक्ष पर टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल है. वीडियो को हालिया बताते हुए लिखा जा रहा है कि 'कासगंज में महिला सिपाही की गुहार सुनिए, अब सड़कों पर छोड़िए थाने में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.'
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि जुलाई 2021 है, जब उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला कांस्टेबल, वैशाली पुंडीर ने SHO पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने थाने में ही आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था.
वायरल वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी अस्पताल के बेड पर रोते हुए अपनी परेशानी बताती देखी जा सकती है. वीडियो में वह कह रही है, '... कभी कोई महिला कांस्टेबल को ऐसे टॉर्चर न करे, इसी वजह से सारी महिला कांस्टेबल परेशान हैं पिछले एक महीने से.' आगे ये पूछने पर कि उसकी स्थिति का जिम्मेदार कौन है? इसके जवाब में वह कहती है, '...थाना अध्यक्ष, राजेश कुमार मीणा...'
2021 का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अभी वायरल है. फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'कासगंज में महिला सिपाही की गुहार सुनिए.'
फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी इसे हाल के दिनों में शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इन्हीं दावों के साथ वायरल है. यहां, यहां देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया, हमें हाल की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ऐसी किसी घटना का जिक्र किया गया हो, इसकी जगह हमें जुलाई 2021 के कई रिपोर्ट्स मिले. इन रिपोर्ट्स में बताया गया था कि यूपी के कासगंज में थाना प्रभारी से परेशान होकर एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
6 जुलाई 2021 के न्यूज18 और दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला सिपाही ने आत्महत्या करने की कोशिश की और एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने थाना अध्यक्ष, राजेश कुमार मीणा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
दैनिक भास्कर की एक और रिपोर्ट के अनुसार, महिला सिपाही का आरोप था कि थाने के इंस्पेक्टर से मेडिकल कारणों से छुट्टी मांगने पर उसने छुट्टी ना देकर उल्टा उनकी ड्यूटी लगा दी, जिसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि, आसपास के लोगों ने उन्हें मौके पर बचा लिया. उसके बाद डीआईजी ने इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की.
इसके अतिरिक्त हमें क्राइम तक यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना की रिपोर्टिंग मिली, 6 जुलाई 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी देखा जा सकता है.
हमने पुष्टि के लिए कासगंज पुलिस के एक्स हैंडल की भी पड़ताल की. हमें उनके एक्स पर 6 जुलाई 2021 को पोस्ट किया गया एक प्रेस विज्ञप्ति और पुलिस अधीक्षक का बयान मिला, जिसमें बताया गया था कि ये कासगंज जनपद के सहावर थाने का मामला है. महिला सिपाही, वैशाली की बैंक ड्यूटी थी, SHO द्वारा चेक करने पर वह अनुपस्थित पाई गई, जिसके संबंध में SHO ने रिपोर्ट लिखाई. इस बाबत दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. SO महिला थाना और CO सहावर इसकी संयुक्त जांच कर रहे हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है, कासगंज में महिला कांस्टेबल के साथ हुई यह घटना हालिया नहीं बल्कि 2021 की है.