Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • महिला सुरक्षा से सम्बंधित बंद हो...
फैक्ट चेक

महिला सुरक्षा से सम्बंधित बंद हो चुका हेल्पलाइन 9969777888 भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुम्बई पुलिस द्वारा 2014 में एक सेवा शुरू की गई थी, जो 2017 में बंद कर दी गई और अब यह पूरी तरह अप्रसांगिक है.

By - Rohit Kumar |
Published -  18 Dec 2023 5:10 PM IST
  • Listen to this Article
    महिला सुरक्षा से सम्बंधित बंद हो चुका हेल्पलाइन 9969777888 भ्रामक दावे से वायरल

    सोशल मीडिया पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक मैसेज वाली तस्वीर काफ़ी वायरल है जिसमें यह झूठा दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने रात में अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 996977788 जारी किया है, जिससे सफर के दौरान इस नंबर पर मैसेज करने पर पुलिस आपकी लोकेशन ट्रैक करेगी.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि एक हेल्पलाइन नम्बर 9969777888 के माध्यम से महिला की सुरक्षा के लिए मुम्बई पुलिस द्वारा 2014 में एक सेवा शुरू की गई थी, जो 2017 में बंद कर दी गई और अब यह पूरी तरह अप्रसांगिक है.

    वायरल तस्वीर में दिए गए टेक्ट्स में लिखा है कि "आप जब भी अकेले रात में ऑटो या टैक्सी में बैठें तो उस ऑटो या टैक्सी का नम्बर 9969777888 पर SMS कर दें, आपके फोन पर तत्काल एक्नॉलेजमेंट का मैसेज आएगा, आपके वाहन पर GPRS से नजर रखी जायेगी, धन्यवाद"

    एक फे़सबुक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा," अब ऑटो, रिक्शा या टैक्सी में सफर करते समय 9969777888 पर SMS करें जिससे की महिलाअपने घर तक सुरक्षित पहुंच जाये"


    बूम को इस मैसेज की सत्यता की पड़ताल करने के लिए बूम के टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी ये मैसेज प्राप्त हुआ.



    फै़क्ट चेक

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि एक हेल्पलाइन नम्बर 9969777888 के माध्यम से महिला की सुरक्षा के लिए मुम्बई पुलिस द्वारा 2014 में एक सेवा शुरू की गई थी, जो 2017 में बंद कर दी गई और अब यह पूरी तरह अप्रसांगिक है.

    दावे की पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें मार्च 26, 2014 को प्रकाशित इंडिया टुडे की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के हवाले से बताया गया कि "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) और मुंबई पुलिस की साझी पहल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. वे महिलाएं जो सार्वजनिक परिवहन लेती हैं और समय-असमय यात्रा करते समय असुरक्षित महसूस करती हैं, वे टोल-फ्री नम्बर 9969777888 पर अपने स्थान, गंतव्य और वाहन के पंजीकरण नंबर के बारे में एक मैसेज भेजकर पुलिस को सूचित कर सकती हैं."

    इसके बाद हमें मार्च 02, 2017 की मिड डे की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि एक महिला के कथित बलात्कार और हत्या के बाद, 2014 में महिला दिवस पर शुरू की गई एक हेल्पलाइन - 9969777888 को मुंबई पुलिस ने बंद कर दिया है. इस हेल्पलाइन में मैसेज के माध्यम से नंबर पंजीकृत करने के बाद मोबाइल फोन की ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान की जाती थी. रिपोर्ट में बताया गया कि अपनी स्थापना के बाद से इस नंबर को महिला उपयोगकर्ताओं से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. नौ महीनों में केवल 1,266 मैसेज मिले जो अब घटकर 389 रह गए."


    इसके अलावा हमने पाया कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से महिला सुरक्षा के दावे से सम्बंधित इस वायरल मैसेज को समय-समय पर दिल्ली पुलिस, बैंगलोर सिटी पुलिस, पंजाब पुलिस और हैदराबाद पुलिस ने भी खारिज़ किया है.

    Fake message is floating on Whatsapp regarding this number as BCP’s Women Helpline. The number does not belong to BCP

    People are requested not to believe or share this fake message. Stringent action will be taken against those who create and spread fake messages on social media pic.twitter.com/cG7Ky81dqd

    — ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್‌ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) June 1, 2018

    Tags

    Women SafetyFact CheckViral Message
    Read Full Article
    Claim :   पुलिस ने महिलाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 996977788 जारी किया है, जिससे सफर के दौरान इस नंबर पर मैसेज करने पर पुलिस लोकेशन ट्रैक करेगी.
    Claimed By :  Facebook Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!