Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन करती...
फैक्ट चेक

खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन करती फ्रांसीसी महिला का वीडियो ईरान के दावे से वायरल

वीडियो में दिख रही महिला फ्रांस की एक्टिविस्ट कैमिली इरोस हैं, उन्होंने बूम से पुष्टि की कि यह वीडियो पेरिस में ईरान के लोगों के समर्थन में हुए प्रदर्शन का है.

By -  Rohit Kumar
Published -  13 Jan 2026 4:44 PM IST
  • Listen to this Article
    Video of a woman protesting against Khamenei in Iran.

    ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह महिला एक मंच पर चढ़कर अपना हिजाब और कोट हटाती है और अपनी टीशर्ट पर F**k Khamenei लिखा हुआ दिखाती है. यूजर इस वीडियो को ईरान का बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

    बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो फ्रांस की राजधानी पेरिस में 11 जनवरी 2026 को Place du Trocadéro पर ईरानी महिलाओं और ईरान के लोगों के समर्थन में हुए प्रदर्शन का है. वीडियो में दिख रही महिला फ्रांस की एक एक्टिविस्ट Camille Eros हैं. उन्होंने बूम से इस बात की पुष्टि भी की है.

    गौरतलब है कि 28 दिसंबर 2025 से ईरान में बड़े पैमाने पर बिजली-पानी की कटौती, महंगाई, इंटरनेट सेंसरशिप और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के शासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी संदर्भ में यह वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ईरान की इस बहादुर लड़की को देखिए. खामेनेई की इस्लामिक सत्ता के खिलाफ बुर्का उतारकर खुला मोर्चा खोल दिया है. बुर्का उतार फेंका और टॉप पर खामेनेई के लिए अपशब्द लिखे. ईरान में इस्लामिक सत्ता के खिलाफ लड़कियां सबसे आगे हैं.’

    फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

    पड़ताल में क्या मिला:

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो न ही ईरान का है और ना ही वह महिला क ईरान की है. यह वीडियो फ्रांस की एक महिला एक्टिविस्ट कैमिली इरोस (Camille Eros) का है.

    गूगल रिवर्स सर्च में हमें Camille Eros के एक्स अकाउंट पर 11 जनवरी 2026 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. Camille Eros ने एक्स पर अपने वीडियो पोस्ट में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को टैग किया और अपशब्द भी लिखे.

    Dear @khamenei_ir,

    Fuck your terrorist ass.

    Sincerely, pic.twitter.com/rrJhmXCS6E

    — Camille Eros (@camille_eros) January 11, 2026


    हमने इस वीडियो के बैकग्राउंड में दिख रही इमारतों को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह फ्रांस के पेरिस में Place Victor Hugo चौक पर बनी इमारते हैं यानी वीडियो फ्रांस का ही है, गूगल मैप इस लोकेशन की पुष्टि करता है.

    पेरिस में 11 जनवरी 2026 को ईरानी महिलाओं और ईरान के लोगों के समर्थन में एक प्रदर्शन आयोजित हुआ था. यह Place Victor Hugo से शुरू होकर Place du Trocadéro पर पहुंचा था.



    Camille Eros ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया. Camille Eros ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को कलेक्टिफ एरोस (collectif eros) की प्रवक्ता और एचआर मैनेजर बताया है. Collectif Eros फ्रांस का एक दक्षिणपंथी (Right Wing) संगठन है, जो मुख्य रूप से LGBT आंदोलन में कथित वोक (woke) और वामपंथी (Left Wing) प्रभाव के खिलाफ लड़ता है. Collectif Eros की वेबसाइट पर Camille के बारे में बताया गया कि वह एक पूर्व वामपंथी हैं.



    अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने Camille Eros से संपर्क किया. उन्होंने बूम से कहा, "मैं ईरानी नहीं हूं, हालांकि आज फ्रांस में इस्लामवाद एक बड़ा खतरा है लेकिन मैंने जो किया उसे करने के लिए उतनी बहादुरी की जरूरत नहीं पड़ी, जितनी बहादुरी ईरानी महिलाओं को दिखानी पड़ती है. इसलिए कि आप मेरी प्रोफाइल पर देख सकते हैं, मैं फ्रांसीसी हूं और हां यह वीडियो पेरिस का है."


    यह भी पढ़ें -ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी देने के दावे से फिल्म शूटिंग का वीडियो वायरल
    यह भी पढ़ें -फ्रांस में टॉपलेस प्रदर्शन कर रही महिलाओं का वीडियो गलत दावे से वायरल


    Tags

    IranFrance
    Read Full Article
    Claim :   ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हिजाब और कोट हटाती महिला का यह वीडियो ईरान का है.
    Claimed By :  Facebook, X and Instagram Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!